पोर्ट ब्लेयर:अंडमान और निकोबार द्वीप में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 7,521 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हवाईअड्डे पर जांच के दौरान तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस द्वीप समूह में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18 है, जिनमें से 16 मरीज दक्षिण अंडमान जिले और दो उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिला कोविड-19 से मुक्त है।

अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान चार और लोग कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए हैं जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 7,374 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 4,29,739 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 2.62 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।