पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 17 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 7,105 हो गए हैं तथा एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 122 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 17 नए मामलों में से 16 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए जबकि एक मामला हवाईअड्डे पर पहुंचे एक व्यक्ति से जुड़ा है।

उन्होंने बताया कि 24 और लोगों के संक्रमणमुक्त होने से इस केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,876 हो गई है।

केंद्रशासित प्रदेश में 107 मरीज अब भी कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं जिनमें से 98 मरीज दक्षिण अंडमान जिले और नौ उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिला अब कोरोना वायरस से मुक्त है क्योंकि वहां संक्रमण का एक भी मामला नहीं है।

प्रशासन ने अब तक 3,89,785 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और संक्रमण दर 1.82 प्रतिशत है।

चार लाख की आबादी वाले इस द्वीपसमूह में कुल 1,27,970 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 1,10,576 लोगों ने पहली खुराक ली है और 17,394 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

इस बीच, अंडमान और निकोबार प्रशासन के सूचना, प्रचार तथा पर्यटन सचिव एस के सिंह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सिंह ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास अभी 1,400 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक मौजूद हैं तथा ताज एक्जोटिका रिजॉर्ट एंड स्पा, स्वराजदीप ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दक्षिण अंडमान जिले के उपायुक्त सुनील अचिपाका को 50 ऑक्सीजन सांद्रक दान में दिए हैं।