पोर्ट ब्लेयर: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में सोमवार को कोविड-19 के 65 नए मामले आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,646 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को रविवार के मुकाबले 22 मामले अधिक आए हैं। संक्रमितों में 28 ने केंद्र शासित प्रदेश के बाहर की यात्रा की है जबकि 37 संक्रमितों का पता कोविड मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला।

बुलेटिन के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 466 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 8,051 ने महामारी को अबतक मात दी है जिनमें से 62 गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त हुए।

बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 129 पर स्थिर है।

बुलेटिन के मुताबिक अंडमान-निकोबार में अबतक 6.7 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।