पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से कमी आयी है और पिछले 24 घंटों में केवल सात लोग ही संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने सोमवार को कहा कि 1,047 नमूनों की जांच के बाद इन सात मामलों का पता चला। पुडुचेरी और करईकल क्षेत्रों में संक्रमण के तीन-तीन मामले आए जबकि माहे में एक मरीज संक्रमित पाया गया।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 183 है जिसमें से 45 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और बाकी के 138 घर में पृथक वास कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 32 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि लगातार चौथे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1,877 पर बनी हुई है। विभाग ने अभी तक 20,13,171 नमूनों की जांच की है। संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.45 प्रतिशत है। विभाग ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 13,08,227 खुराक दी है।