तिरुवनंतपुरम : केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,41,511 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 54 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 645 तक पहुंच गई।

विभाग ने एक बयान में कहा, ' आज सामने आए ओमीक्रोन के मामलों में 33 मरीजों ने कम जोखिम वाले देशों जबकि छह ने उच्च जोखिम देशों वाले देशों की यात्रा की थी। वहीं, पांच मरीज अन्य राज्यों से केरल पहुंचे हैं और 10 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए।'

विभाग के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 134 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,160 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 91,983 नमूनों की जांच की गई और केरल में फिलहाल 1,68,383 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके मुताबिक, केरल में बुधवार को 8,193 लोग संक्रमणमुक्त हुए और अब तक राज्य में 52,44,206 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।