तिरूवनंतपुरम : केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4677 नए मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 51,12,789 और मृतकों की संख्या 39,125 हो गई है।

सबसे अधिक 823 मामले एर्णाकुलम जिले में सामने आए हैं, जबकि तिरूवनंतपुरम में 633 और कोझिकोड में 588 मामले सामने आए हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,459 है जिनमें से 7.2 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6632 है जिसके बाद राज्य में अभी तक 50,35,384 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 56,558 नमूनों की जांच की गई।

इसमें बताया गया कि राज्य में संक्रमित लोगों में 33 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।