तिरुवनंतपुरम : केरल में विधानसभा की 140 सीटों के लिए छह अप्रैल को हुए चुनाव में 74.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 2,03,27,893 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिनमें से 1,04,68,936 महिलाएं, 98,58,842 पुरुष एवं 115 अन्य शामिल रहे। राज्य में कुल 2 करोड़ 74 लाख मतदाता हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा ने कहा था कि 140 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष रहा।

केरल में कुल 957 उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और उनके मंत्रिमंडल के 11 सहयोगियों के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमन चांडी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन और मेट्रो मेन ई श्रीधरन प्रमुख नाम हैं।

केरल में वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था जबकि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 77.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।