कोच्चि : सरकार द्वारा संचालित केरल स्टार्ट-अप मिशन (केएसयूएम) के तहत वीएसटी आईओटी सोल्यूशंस ने एक विशेष मास्क बनाया है जो अपनी सतह के संपर्क में आने के पांच सेकेंड के अंदर वायरस को खत्म कर देगा। महामारी के कारण करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद जब स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है ऐसे समय में इस मास्क प्रासंगिकता बढ़ गई है।

एक बयान में यहां कहा गया कि बीटीएस लैब मुंबई में परीक्षण की गई एक अनूठी नैनो-कोटिंग तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया यह मास्क प्रभावी साबित हुआ है और इससे प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए अतिरिक्त मदद होगी, जिनके कोविड-19 के दौर में अपेक्षित सामाजिक आचरण में लापरवाह होने की संभावना ज्यादा रहती है।

इसमें बताया गया कि एक साल पुराना स्टार्ट-अप क्यूआर-कोड भुगतान प्रणाली के साथ एक आईओटी-आधारित वेंडिंग मशीन भी लेकर आया है, जहां उपयोगकर्ता मास्क को बिना छुए ही निकाल सकता है।

वीएसटी आईओटी सोल्यूशंस के अनुसार, ऐसी सुविधा सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, सार्वजनिक पार्क, स्कूल, कॉलेज, हवाई अड्डे, सिनेमा हॉल, मॉल और औद्योगिक स्थानों में भी उपयोगी हो सकती है।

बयान में कहा गया है कि शहर में स्थित इस कंपनी ने एक कीटाणुनाशक विकसित किया है जो सतह पर लगाने के बाद 24 घंटों तक सक्रिय रहता है।