कोयंबटूर,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 27 अक्टूबर से यहां शुरू हो रही संघ की केरल इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे।

बैठक शहर के बाहरी इलाके में स्थित चिन्मय इंटरनेशनल रेसीडेंशियल स्कूल में आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्यकारी समिति के 20 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के आस-पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

भागवत ने यहां आर्य वैद्य फार्मेसी का दौरा किया और इसके प्रबंध निदेशक पी आर कृष्णकुमार को श्रद्धांजलि दी। कृष्णकुमार की हाल ही में कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गयी थी।

आरएसएस सूत्रों ने बताया कि भागवत 29 अक्टूबर तक यहां रहेंगे।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि कुछ सीआईएसएफ कर्मी उस समय मामूली रूप से घायल हो गए जब वे भागवत को हवाई अड्डे से लाने के लिए जा रहे थे और रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गयी।

वाहन चालक ने सामने से आ रही एक गाड़ी से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाया। इस वजह से उनका वाहन पलट गया।