अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में किसानों की आय 2025 तक दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 4,000 हेक्टेयर भूमि में जैविक खेती की शुरूआत करायी है और किसानों की औसत आय 2015-16 के 6,580 रुपये बढ़कर 11,096 रुपये सालाना हो गई है।

मुख्यमंत्री ने यहां असम राइफल्स मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा, ‘‘ हम किसानों की आय 2025 तक दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसको लेकर कई कदम उठाए हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने कटहल और अनानास के व्यावसायीकरण के लिए एक मिशन की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना रबड़ की खेती का विस्तार करने की भी है।

तेईस साल पुरानी ‘ब्रू शरणार्थी समस्या’ के समाधान के लिए केंद्र और त्रिपुरा तथा मिजोरम की सरकारों ने जनवरी, 2020 में एक समझौते हुए हस्ताक्षर किए । केंद्र सरकार ने विस्थापित ब्रू लोगों के लिए 600 करोड़ रुपये पुनर्वास पैकेज के रूप में आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा कि समझौते के तहत मिजोरम के 37,136 ब्रू लोगों का त्रिपुरा में 12 स्थानों पर पुनर्वास कराया जाएगा।