अगरतला: त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) की 30 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। टीटीएएडीसी पूर्वोत्तर राज्य के करीब दो-तिहाई हिस्से का कामकाज देखता है।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रदेश सचिव प्रसन्नजीत भट्टाचार्जी ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और अभी तक कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

टीटीएएडीसी की 30 में से 28 सीटों के लिए चुनाव छह अप्रैल को हुए और बाकी की दो सीटों पर राज्य सरकार की सलाह पर राज्यपाल द्वारा सदस्य नामित किए जाएंगे।

भट्टाचार्जी ने बताया कि अभी तक किसी भी नतीजे की घोषणा नहीं की गई है।

राज्य में 1,244 मतदान केंद्रों पर हुए चुनावों में कुल 157 उम्मीदवार खड़े थे। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 8.65 लाख मतदाताओं में से 85.14 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

आदिवासी परिषद का चुनाव पिछले साल 17 मई को होना था लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।