अमरावती : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,72,014 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,431 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 163 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,55,389 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,194 हो गई है। आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में गुंटूर में सर्वाधिक 30 नए मामले सामने आए जबकि कृष्णा में 27, चित्तूर में 25, श्रीकाकुलम में 21, विशाखापत्तनम में 17, एसपीएस नेल्लोर में 15, पूर्वी गोदावरी में 13 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए।

इस दौरान कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।