अमरावती,: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और उनकी पत्नी भारती ने बृहस्पतिवार को गुंटूर शहर में कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक ली। राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के नए चरण की शुरुआत हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चरण में अगले 90 दिनों में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जाएगी। राज्य ने इस चरण में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के साथ 16 जनवरी से हुई थी और अब तक 23.58 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है। राज्य में करीब चार लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि कोविड-19 के साथ ही जीना अपरिहार्य सा हो गया है इसलिए संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है।

उन्होंने बताया कि गांव और वॉर्ड के स्वयंसेवी तथा आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे ताकि 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाना सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को यज्ञ की तरह किया जाएगा।