ईटानगर/ पोर्ट ब्लेयर: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,052 पर पहुंच गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से सात पीड़ित सुरक्षा बलों के कर्मीं हैं और एक पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी है।

यहां 176 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 16,820 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 56 है।



राज्य में अब तक कुल 4,21,131 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,162 नमूनों की जांच सोमवार को हुई।



राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमांग पाडुंग ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,78,493 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

अरूणाचल प्रदेश में प्रवेश करने वालों के पास यदि टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं है या संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट नहीं है तो राज्य सरकार ने उनके लिए रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य कर दी है।

वहीं, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,421 पर पहुंच गए।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां 145 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अब तक कुल 5,212 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं तथा 64 संक्रमितों की जान चली गई है।

प्रशासन ने अब तक 3.53 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है।

उन्होंने बताया कि कुल 13,418 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 8,335 को दूसरी खुराक दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब 64,804 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 281 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।