ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16,888 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोअर दिबांग वैली जिले से चार और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से दो मामले आए।

लोअर दिबांग वैली में सबसे ज्यादा 17 उपचाराधीन मरीज हैं। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। इस क्षेत्र में 10 उपचाराधीन मामले हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमित दो लोगों को छोड़कर बाकी लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।

अरुणाचल प्रदेश में कुल 41 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 16,791 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 56 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.42 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 315 नमूनों की जांच सहित राज्य में कुल मिलाकर 4,17,356 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।