गुवाहाटी : रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विलय के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है क्योंकि वह अपनी असमिया पहचान से समझौता नहीं करना चाहती है।

गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकती हैं और उन्हें हरा सकती हैं। गोगोई ने कहा, ‘‘मैं टीएमसी नेताओं से नहीं मिला हूं, लेकिन वे नियमित रूप से हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कुछ समय पहले हमसे संपर्क भी किया। उन्होंने हमें सभी मुद्दों पर चर्चा करने और अंतिम निर्णय लेने के लिए आमंत्रित किया।’’

असम की शिवसागर सीट से विधायक गोगोई ने कहा, ‘‘टीएमसी ने हमें एक प्रस्ताव दिया कि हमारी पार्टी का उनके साथ विलय करना चाहिए। हमारा कहना है कि हम असमिया क्षेत्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल हैं, जो असमिया भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम अपनी अलग क्षेत्रीय पहचान से समझौता नहीं करना चाहते हैं।’’

गोगोई ने कहा कि अगर विपक्ष 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को हराना चाहता है तो सभी क्षेत्रीय ताकतों को एकजुट होकर संघीय मोर्चा बनाना होगा।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन के समय रायजोर दल का गठन किया गया था। गोगोई ने असम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर जीत हासिल की थी।