अगरतला, 20 नवंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा छंटनी किए गए 10,323 शिक्षकों के प्रतिनिधियों के साथ समस्या का संभावित समाधान निकालने के लिए 22 नवंबर को बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

छंटनी किए गए शिक्षकों का एक समूह पिछले 32 दिन से रवींद्र भवन के पास अपनी सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर है।

इससे पहले शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनकी सेवाएं बहाल करने की मांग रखी थी।

विधि सचिव विश्वजीत पालित ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का 10,323 शिक्षकों के कानूनी प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है, जिसमें वह वादे के अनुसार उनके मुद्दे पर चर्चा करेंगे। बैठक में शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ, शिक्षा सचिव बृजेश पाण्डेय और मैं भी शामिल होऊंगा।’’

वहीं, शिक्षकों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे कमल देब ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ 22 नवंबर को बैठक का आमंत्रण मिला है।