साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 01 से 07 जनवरी, 2023

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - इस सप्ताह उच्चतम स्तर पर क्रियान्वयन रखना होगा। कार्यों की विविधता व अधिकता रहेगी। आजीविका क्षेत्रों में नूतनता को अपनाकर स्वयं के आचरण व्यवहार में भी परिवर्तन करना होगा। केवल विचार करने या योजना बनाने में अधिकाधिक समय व्यर्थ न करें। कुछ घरेलु बातें मानसिक रूप से आहत करने की कोशिश करेंगे परंतु अभी आपको इन्हें साधने हेतु जो भी त्याग करना पड़े या झुकना पड़े तो तैयार रहें। राशि स्वामी मंगल राशि से दूसरे वक्री हैं। अभी अनावश्यक सलाह देने की गलती न करें। भले के लिए बोलेंगे परंतु अपयश ही मिलेगा, आमदनी बढ़ेगी। धन के लिए कहीं तकादे बढ़ाने होंगे और हिसाब को भी चुस्त-दुरुस्त रखना होगा। व्यापार में विक्रय वृद्धि हेतु नए विषय वस्तु शामिल करने पर विचार करना होगा और उसे अमल में भी लाना होगा, अन्यथा थोड़ा तनाव या विवाद सम्भावित है। नौकरीपेशा लोग योग्यता बढ़ावें।

वृषभ- यह सप्ताह धैर्यपूर्वक मितव्यता के साथ कार्यों को सम्पादित करना होगा। कोई भूलवश थोड़ा नुकसान या कुछ कटौती सम्भव है परंतु इस विषय में अधिक सोचने या चिंता करने की अपेक्षा आगामी कार्यों को सुव्यवस्थित करें, यही उचित होगा। यात्रा से परहेज करें। व्यावसायिक कार्यों के लिए यात्रा अभी निरर्थक रहेगी। किसी पर भरोसा करके कोई बड़ा निवेश करने में अभी संयम रखें। यह समय अनावश्यक या छोटे कारणों से उत्पन्न क्रोध न चिढ़न को पी जाने या नजरंदाज करने का है। यद्यपि राशि स्वामी अब अनुकूल हैं परंतु राशि सहित छठे-आठवें और बारहवें पाप ग्रह उपस्थित हैं। इस समय स्वयं की योजना व क्रियाकलाप को गुप्त रखें। अभी आपके आस-पास विश्वसनीय लोगों का अभाव है। सप्ताह मध्य के बाद व्यापार में अनुकूलता रहेगी। महिलाएं पूजा-पाठ कर मन को शांत रखें। नौकरीपेशा वर्ग यश वृद्धि हेतु कुछ विशेष प्रयोग करें।

मिथुन - यह सप्ताह सूझ-बूझ और धैर्य पूर्वक जीवनचर्या रखनी होगी। किसी भी घटना या परिस्थिति को अंतिम न समझे। अभी ग्रह स्थिति थोड़ी प्रतिकूल है, इसलिए महत्त्वपूर्ण कार्यों या योजनाओं को निर्णायक स्थिति में लाने से पूर्व पर्याप्त विचार-विमर्श आवश्यक है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्वयं को अधिकाधिक सकारात्मक रखने की कोशिश करें। कहीं से कोई उलहाना सहना पड़ेगा, परन्तु शालीनता पूर्वक उसे व्यवस्थित या सुधार करने की कोशिश करें। किसी भी बात या घटना को स्वाभिमान से न जोड़े। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा और औषधि प्रयोग में नियमितता लाने की कोशिश करेंगे। किचिंत भी समय नष्ट न करें। भावी योजनाओं की तैयारी से पीछे न रहे। जीवनसाथी के स्वभाव में तेजी रहेगी। अभी उनके कड़वे व्यवहार की अनदेखी करें व शांति का योग मौन स्वीकृति का मार्ग अपनावें। भावी घटनाक्रम को लेकर भय ग्रस्त न होवें। महिलाएं प्रतिक्रिया से पूर्व परस्पर विचार-विमर्श अवश्य करें। नौकरीपेशा वर्ग अपनी योग्यता प्रयोग में संकोच न करें।

कर्क - यह सप्ताह विशेषज्ञों व विश्वासपात्र लोगों से सलाह  व मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ने का है। कुछ महत्त्वपूर्ण कार्यों व व्यावसायिक निर्णय लेने में अक्षमता का अहसास होगा परन्तु उचित यही होगा कि कार्य छोड़ने की अपेक्षा सामर्थ्य अनुरूप उसमें अपनी भूमिका निभावे। जीवनसाथी को कुछ विशेष समय देना होगा और उनके व्यक्तिगत कार्यों में आपको रुचि लेनी होगी। अपनी कार्य प्रणाली व्यवस्थित रखें एवं लिखित प्रबंध को मजबूत रखें। व्यावसायिक रूप से उन्हीं लोगों पर व क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें, जहाँ से प्रत्यक्ष व तत्काल लाभ होता है। मूल्यों के उतार-चढ़ाव में संचित वस्तुओं या शेयरों का क्रय-विक्रय में जल्दबाजी न करें, धैर्य से शुभ की प्र्रतीक्षा करें। महिलाएँ स्वयं के लिए जागरूक बनें और प्रमाद त्यागकर, स्व-उन्नति हेतु हिम्मत दिखावें। नौकरीपेशा वर्ग व्यर्थ प्रपंचों से स्वयं को दूर रखें, अन्यथा पराये कार्य में आप उलझ जाएंगे।

सिंह - इस सप्ताह किसी भी निर्णय या कार्य में तत्पर न करें। कार्य-व्यापार में दैनिक क्रियाकलाप में समय प्रबंधन का ध्यान रखना होगा। कुछ यांत्रिक खर्चा सम्भावित है। कुछ मशीनों का नवीनीकरण करने का मानस बना सकते हैं। राशि स्वामी अब थोड़े अनुकूल हैं परन्तु अभी अहंकार को स्वयं पर हावी न होने दें और चतुराई व वाक्-कौशल पूर्वक विरोधियों से भी अपना काम निकालने में कौशल दिखावें। राशि से दशम वक्री मंगल सहमति-असहमति को बढ़ायेंगे। अपनी कार्य-सिद्धि हेतु विविध भाँति से पुनर्प्रयास आवश्यक है। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में गति बढ़ेगी परन्तु सावधानी अवश्य रखें। ऋण के लेन-देन में ध्यान रखें कि आप की मूल व दैनिक व्यवस्था प्रभावित न होवे। व्यापारिक साथियों को अतिरिक्त प्रलोभन देकर अवसर को प्राप्त करना होगा। विद्यार्थी वर्ग को दैनिक जीवन व व्यवहार में संशोधन करने ही होंगे, अन्यथा आक्षेप सुनने को मिलेंगी महिलाएँ व्यक्तिगत मामलों में भावनाओं से ऊपर उठकर बुद्धि से सोचें एवं व्यावसायिक कार्यों में लाभ की अपेक्षा कार्यावसर पर अधिक ध्यान दें। नौकरीपेशा वर्ग परस्पर सहयोग की नीति अपनायें।

कन्या - यह सप्ताह चुनौतिपूर्ण है और आपके धैर्य व विवेक का परीक्षण करने वाला है। कोई होता हुआ या निर्धारित व्यावसायिक अवसर निरस्त होने की स्थिति आ सकता है। आपको व्यावसायिक मामलों में सुस्ती नहीं रखनी चाहिये। व्यावसायिक मंत्रणाओं से दूरी भी न रखें और विलंब भी न करें। कहीं कोई अल्पकालिक आर्थिक विषमता उत्पन्न होगी ओर कोई तात्कालिक प्रबंध कर अभी कार्य को आगे बढ़ाना उचित होगा। अभी अंधविश्वास किसी पर भी न करें। हर कार्य पर अपनी नजर रखेंगे तभी सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाये जा सकते हैं। सप्ताह का पूवार्द्ध कठिन है और महत्त्वपूर्ण निर्णय उत्तरार्द्ध में करेंगे तो उचित होगा। बिगड़े रिश्तों व पुरानी गलतियों को सुधारने का प्रयास अवश्य करें। घर के बुजुर्गों से उलझने या विरोध करने की अपेक्षा उनकी सलाह को स्वीकार करें, थोड़ी कड़वी अवश्य होंगी। महिलाएँ मानसिक शांति को सुरक्षित करें। नौकरीपेशा वर्ग स्वहित में थोड़ी चतुराई प्रयोग में लें।

तुला - यह सप्ताह अपेक्षाकृत कठिन है। आपको परस्पर साठ-गाँठ व सहयोग की नीति अपनानी होगी। यह ध्यान रखें कि स्वयं का भला स्वयं ही सोचने व कार्य करने से होगा। तैयार हलवा खाने को मिले, ऐसी कामना न करें। दूसरों के सहारे अपने लाभ की कामना न करें। साझेदारी में घटनाक्रम की अनदेखी न करें एवं छोटी सी बात को भी महत्त्व देवें। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा, कुछ जाँच आदि भी करवानी पड़ सकती है। साथ ही क्रोध व चिढ़न पर नियंत्रण रखें। अपने भोजन व औषधि प्रयोग में लापरवाही न करें। जीवनसाथी से शांतिपूर्वक व धैर्य के साथ वार्ता करनी होगी। उनके मनोभावों को जाँचना आवश्यक है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी दैनिक दिनचर्या में सुधार करना होगा। लक्ष्य के प्रति समर्पण बढ़ाना होगा। महिलाएँ किसी के भी प्रति अपनी आंकाक्षा व अभिलाषा को सीमित रखें और जो हैं उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करें। कार्य-व्यवसाय में उधार लेन-देन की अधिकता पर अंकुश रखें। किसी भी निवेश की पूर्ण जानकारी अवश्य लें। नौकरीपेशा वर्ग सावधानी रखें, कोई अनुचित हस्ताक्षर न होवें।

वृश्चिक - यह सप्ताह प्रतिस्पर्धा वाला ही स्वयं की श्रेष्ठता व उपयोगिता सिद्ध करनी होगी। कार्य-व्यवसाय में लाभ की सुनिश्चितता करके चलना होगा। उन कार्यों व लोगों से अभी दूरी रखें, जिनमें अभी प्रत्यक्ष लाभ की उम्मीद न हो। भावावेश व क्रोधावेश पर नियंत्रण रखें। शत्रु या विरोधी वर्ग का पूर्ण प्रयास रहेगा आपको अटकाने में, लेकिन योजना को गुप्त रखकर या विकल्पों का सहारा लेकर कार्य-सिद्धि की जा सकती है। आयात-निर्यात के व्यापार में भुगतान की अवधि सुरक्षित अवश्य करें। अपने विक्रय क्षेत्र को व्यवस्थित व मजबूत करना होगा। महिलाओं को त्वरित प्रतिक्रिया पर नियंत्रण रखना होगा, सुनी-सुनाई बात को सत्य न मानें। विद्यार्थी वर्ग समय की बर्बादी रोकनी होगी। उन लोगों को पहचाने जो केवल आपको मनोरंजन का साधन समझते हैं। नौकरीपेशा वर्ग वरीष्ठजनों से निकटता रखें और गलतफहमी उत्पन्न न होने दें।

धनु- यह सप्ताह कार्य-प्रणाली में तीव्रता व व्यवहार में चेतन्यता बनाए रखने का है। जरा सी त्रुटि मान-सम्मान पर भारी पड़ सकती है। परिजनों का उलाहना भी सहना पड़ेगा। अभी आपके लिए उचित यही होगा कि व्यक्तिगत व व्यावसायिक जिम्मेदारियों के मध्य संतुलन स्थापित करें। संतान की कोई चिंता हो सकती है और इसके समाधान हेतु कुछ विशेषज्ञों या विद्वानों की मदद लेनी पड़ सकती है। व्यवसाय में वृद्धि के योग चल रहे हैं, लेकिन योजना में कोई कमजोरी या पराधीनता न रहने दें। विवादित मामलों का समाधान कर ही लेना होगा। बाधा अवश्य रहेगी, लेकिन सकारात्मक प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी और आगमी मार्ग भी खुलते दिखाई देंगे। गोपनीय रिश्तों में संयमित व्यवहार अपनावें। जीवनसाथी की सलाह को महत्व देवें। विद्यार्थी वर्ग आचार-व्यवहार में संशोधन करें, मित्र व शत्रु को अवश्य पहचानें। महिलाएं अपेक्षाएं सीमित रखें, अभी जो जैसा हो रहा है उसमें संतुष्ट होवें। अपने उत्पादन या आयात पर अधिक ध्यान देकर उसे व्यवस्थित अवश्य करें। नौकरीपेशा वर्ग अवसर अनुरूप योग्यता प्रयोग अवश्य करें।

मकर- यह सप्ताह व्यक्तिगत पारिवारिक परिस्थितियों में गम्भीरता दिखानी होगी। किसी का पक्ष-विपक्ष न करके न्यायोचित्त मार्ग अपनावें। पुष्टिकरण अवश्य हो परंतु तुष्टिकरण न हो। सबकी सलाह या ईच्छा में ही अपनी अभिलाषा को रूपान्तरित करेंगे तो उचित होगा। व्यापार में गति बढ़ाने के लिए कुछ नए प्रकल्पों पर ध्यान देना होगा और नवीनता तकनीकी को भी उपयोग में लेने की योजना बनानी होगी। संतान कोई अवज्ञा कर सकती है, इसलिए सीधा निर्णय सुनाने की अपेक्षा विचार साझा करेंगे तो ठीक होगा। सरकारी नियमों की अनदेखी किसी भी रूप में न करें, न ही अपने सामने होने दें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में कागजों की शुद्धि की जांच अवश्य करें। धन लाभ की आकांक्षा बढेगी परंतु योजना का समुचित निर्माण आवश्यक है। महिलाओं का खर्चा बढ़ेगा, उपयोगी वस्तुओं पर खर्चा अधिक होगा। नौकरीपेशा वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाने में त्रुटि या लापरवाही न करें।

कुंभ- यह सप्ताह आपने आस-पास के लोगों के व्यवहार व मानसिकता का परीक्षण करने का है। सच्चे हितैषियों को पहचानना होगा। हर कोई आपसे अपना मतलब सिद्ध करना चाहेगा। इस समय राशि से चौथे मंगल भी बारहवें शनि चल रहे हैं। ऐसी हर क्रियाकलाप से दूर रहें, जिसे सामाजिक रूप से शोभनीय नहीं माना जाता है। आप कुछ नहीं करेंगे तो भी बदनामी या अपयश का भय रहेगा। बाहरी सम्भावनाओं से भटकने की अपेक्षा अपने कार्य-तंत्र को सुधारना अधिक आवश्यक है। खर्चे का योग चल रहा है। किसी मनोरंजक यात्रा पर भी और प्रियजनों की अभिलाषा पूर्ति में खर्चा होगा। सप्ताह के पूर्वार्द्ध में विवादित परिस्थितियाँ बनी रहेंगी। सम्भव है कहीं मित्रों से ही कहासुनी हो जाए, इसलिए किसी भी शब्द या कार्य को अभी मान-अपमान से न जोड़ें। महिलाएं मितव्यता का परीचय देवें। तात्कालिक आवश्यकता पर ध्यान अधिक करें, अभिलाषा पर ईर्ष्या प्रभावी न होने दें। विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी राहत अनुभव होगी। नौकरीपेशा वर्ग समूह को व आस-पास के साथियों को साधने का प्रयास करें।

मीन- यह सप्ताह किसी न किसी रूप शारीरिक रूप से व्यस्त रहने का है। सोचने में अधिक समय बेकार न करें। निकटतम या अन्य लोगों की कही-सुनी बातों का व्यर्थ ही अर्थ निकालने की कोशिश न करें। व्यापार में तात्कालिक अवसर का लाभ लेने की तैयारी रखें। कार्य-तंत्र को व्यवस्थित करें। अपने क्रय-विक्रय को लिपिबद्ध अवश्य रखें। कोई त्रुटि सम्माहित लाभ को समाप्त या बराबर कर सकती है। बाहरी जिम्मेदारी को और अधिक मजबूत करना होगा। उधार वसूली के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। महिलाओं को पुरानी बातें भुलाकर रिश्तों में नवीनता व सुधार लाना होगा। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में समय प्रबंध की नीति अपनावें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। नौकरीपेशा वर्ग अधिकारियों के आदेश व अपेक्षाओं के प्रति समर्पित रहेंगे तो ही उचित होगा।