साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 15 से 21 जनवरी, 2023

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह सर्वविध नीति कौशल अपनाकर जोड़-तोड़ के साथ अपने कार्यों को गति प्रदान करने का है। कुछ नऐ संबंधों को साधकर नूतन व्यावसायिक सम्भावनाओं पर ध्यान देना होगा। मानसिक अरुचि को नियंत्रण में रखना चुनौती से कम नहीं होगा। स्वास्थ्य के कुछ नियमित और साधारण से कारण आपकी कार्य विधि को प्रभावित कर सकते हैं। साझेदारी का कोई काम करते हैं तो किन्हीं घटनाओं से त्रस्त होकर परिवर्तन की मानसिकता बनने लगेगी और आपको ऐसा करना भी चाहिए। दूसरी तरफ जीवनसाथी की शिकायतों या नाराजगी का अभी आपके पास कोई समाधान नहीं, सो उनकी हां में अपनी सहमति देना श्रेष्ठ उपाय रहेगा। राशि स्वामी मंगल अब मार्गी हैं और आपकी धनावश्यकता बढ़ेगी और इसके प्रबंध हेतु पूरे प्रयास करेंगे। कमीशन आधारित काम करते हैं तो लाभ वृद्धि हेतु कोई अनुचित मार्ग का सहारा न लें। राशि से दशम सूर्य बाधक रहेंगे। नौकरीपेशा हैं तो परिश्रम बढ़ेगा, कुछ आक्षेप व उलाहना भी मिलेगी।

वृषभ- यह सप्ताह थोड़ी परतंत्रता का अधिक अनुभव कराने वाला है। मनमर्जी के निर्णय और कार्य विधि अभी अपनाना उचित भी नहीं होगा। शत्रु या विरोधी लोग आपके पद और अधिकारों पर आक्रमण करने को तैयार रहेंगे और आपकी किसी भी त्रुटि का वे पूरा फायदा ले सकते हैं। कार्यालयी और कार्यक्षेत्र की प्रतिस्पर्द्धा केवल चतुराई से ही नियंत्रण में आ सकेगी। क्रोधावेश में किसी कार्य को छोड़ना उचित न होगा और न कोई जोखिम उठा लेना। व्यापार करते हैं तो कोई नयी दिशा लाभ वृद्धि हेतु प्राप्त हो सकती है। कोई नया सम्पर्क फायदेमंद सिद्ध होगा। स्वास्थ्य में तो सुधार होगा परंतु मानसिक थोड़ी चिंता सहज रूप से बनी रहेगी। महिलाओं को सकारात्मक रहना ही होगा, ऐसे विचारों पर नियंत्रण आवश्यक है जो यह अनुभव कराये कि आपको कोई समझ नहीं रहा है और न आपको महत्व दिया जा रहा है। नौकरी करने वाले अपनी कार्य-विधि में तकनीकी प्रयोग में बढ़ाने का प्रयोग करें।

मिथुन- यह सप्ताह उत्साह और उमंग से परिपूर्ण है और भावी जीवन व आजीविका संबंधी नकारात्मकता संयमित होने लगेगी। सर्वाधिक आवश्यक यह होगा कि आप जो भी निर्णय करें या कार्य सम्पादित करें, उसे जल्दी पूरा करके नया सोचने या करने की मानसिकता को काबू में रखें। जो कार्य जहां जैसे हो वहां पूरी तन्मयता के साथ उपस्थित रहें। राशि स्वामी बुध का राशि पर पूर्ण दृष्टि प्रभाव अब आपको अपनी शारीरिक दुर्बलताओं पर विजय दिला सकते हैं। कार्यावसरों को लेकर व्याप्त भय दूर होगा। दैनिक दिनचर्या के साथ अपने व्यवहार को भी समृद्ध करने की कोशिश करेंगे। अच्छी संगति करें और विद्वानों विशेषज्ञों और श्रेष्ठ व सफल लोगों के साथ अच्छे साहित्य और शास्त्र का सहारा अवश्य लेवें। कार्य-कौशल प्रदर्शन के अवसर में कोई संकोच न करें। शनि की ढैया समाप्त हो रही है, गत दिनों की मानसिकता से बाहर आवें। कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्द्धा के साथ श्रेष्ठता का प्रदर्शन आवश्यक है। विवाद के किसी भी अवसर को नजरंदाज करें। महिलाएं स्वयं के व्यवहार और कार्य-प्रणाली को सुव्यस्थित और दृढ़ता के साथ रखें।

कर्क- यह सप्ताह पूजा-पाठ या जैसे भी सम्भव हो मानसिक शांति को बनाए रखें। किसी की जरा सी त्रुटि को महान गलती मानने की कोशिश न करें। पारिवारिक वातावरण को अभी कुरदने की कोशिश न करें। अभी आपकी बिना मांग दी गई स्वर्णिम सलाह भी लोगों को लोह ही प्रतीत होगी, बेहतर होगा अपने विचारों के केन्द्र बिन्दु का चयन समझदारी से करें। आप बहुत अच्छा करके श्रेष्ठता की ओर प्रयाण की भावना में हैं परंतु दाएं-बाएं से स्वयं को हटा नहीं पा रहे हैं, ऐसा न करें। अपने साथ और अधीन कार्य करने वालों को उपयोग में लेवें, उन पर भरोसा करें। आगत या सम्भावित जिम्मेदारी या कार्यभार से पीछे न हटें, न ही भयभीत होवें। स्वास्थ्य हेतु कोई लापरवाही न करें, औषधि प्रयोग में भी नियमितता लावें। महिलाएं पुरानी बातों आधारित विवाद का नवीनीकरण न होने दें, अपितु भूलकर अच्छा सोचने में फायदा है। युवा वर्ग मैत्री संबंधी में सावधानी रखें। नौकरीपेशा लोग आस-पास की काना-फूंसी से प्रभावित होने से बचें।

सिंह- यह सप्ताह अपनी सम्पूर्ण क्षमता और योग्यता को प्रयोग में लेकर कार्य-सिद्धि का प्रयास करने का है। राशि स्वामी सूर्य राशि से छठे विरोधियों व आपकी कार्य-प्रणाली में दोष दृष्टि रखने वालों की संख्या में वृद्धि करेंगे। स्वकीय कार्य-परिणाम लाने में तीव्रता लानी होगी। योजना को गुप्त रखना होगा। पराए कार्य सिद्धि की उदारता अभी आप ही के लिए भारी पड़ेगी। अचानक से उत्पन्न प्रसंशकों से सावधान रहें। जमीन-जायदाद के कार्यो में लाभ बढ़ेगा, राशि स्वामी विरोधिधर्मा ग्रहों के साथ गोचर में हैं, इसलिए किसी भी साक्ष्य को स्वयं परीक्षण अवश्य करें। कोई स्थान परिवर्तन या कार्य-व्यवसाय में नए विषय का प्रवेश करा सकते हैं। अतिरिक्त आय के अवसरों की तलाश जारी रखें और उन पर काम भी करें। प्रतियोगी विद्यार्थी उन सभी लोगों को मन से निकालें जो लक्ष्य समर्पण में बाधक हैं। कोई तात्कालिक ऋण प्रबंध की आवश्यकता पूरी हो सकती है। घरेलू कोई विवाद है तो इसका अब निराकरण होगा परंतु कुछ कड़वाहट रह जाएगी। संतान की दिनचर्या व कार्य सम्पादन के प्रति उन्हें निर्देशित प्रेम से करना होगा। महिलाएं बात या मत को सीधे प्रस्तुत न करके, घूमा-फिराकर वाक्-कौशल के साथ प्रस्तुत करें। नौकरीपेशा वर्ग समूह को साधने की कोशिश करें।

कन्या- यह सप्ताह अपने आर्थिक तंत्र को समृद्ध और मजबूर करने का है। पारिवारिक ऐश्वर्य और सुविधाओं पर खर्चा करना पड़ेगा। अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा व उन्नति हेतु प्रयास सफल सिद्ध होगा। धन प्राप्ति अवश्य होगी परंतु कुछ अनपेक्षित कटौती भी सम्भव है, अभी जो मिलें उसे प्राप्त करें और निराकरण हेतु थोड़ी प्रतीक्षा करें। अष्टमेश मंगल राशि से नवम में शनि से प्रभावित होने वाले हैं। घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें, उन्हें अकेला न छोड़ें, उनके स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें। अधिकारी वर्ग के आर्दश या इच्छा को सहजता से न लें। नूतन कार्यावसरों की प्राप्ति हेतु यात्रा फलदायी रहेगी। साथ ही मंत्रणाओं में अपनी तैयारी व लिखित प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर उसे श्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें। महिलाएं अपनी उन्नति व यशोवृद्धि हेतु कोई अच्छा निर्णय अब ले सकती हैं। नौकरीपेशा वर्ग को अतिरिक्त योग्यता बढ़ाने हेतु कोई निर्णय लेना ही होगा।

तुला- इस सप्ताह एक अजीब सा उद्वेग बना रहेगा, कुछ बेहतर और श्रेष्ठ करना चाहेंगे परंतु निर्णय करना कठिन होगा कि कहां से आरम्भ करें और क्या करें। दैनिक आमदनी अपनी जगह समान बनी रहेगी, कुछ अतिरिक्त आमदनी भी होगी। कार्यक्षेत्र की बाधाएं कम होने लगेंगी, लोगों से उम्मीद भी बढ़ेगी। शीघ्रता पर और तत्परता पर नियंत्रण रखें, कोई ठगी हो सकती है। मोबाइल पर किए जा रहे लेन-देन को दो बार अवश्य जांचें। इन दिनों अपने सम्पर्क सूत्र बढ़ाने होंगे, नई जानकारियों व व्यावसायिक सम्भावनाओं को समझना होगा। ऋण संबंधी व्यवधान और अवरोध कम होंगे। अपनी बिक्री बढ़ाने हेतु तकनीकी साधनों के विषय में कोई योजना बनावें। मित्रों के सहयोग से कोई काम आगे बढ़ सकता है। व्यावहारिक रूप से किसी पुराने विवाद के कारण कार्य-योजना प्रभावित होगी, आपको जैसे भी हो इस मामले को समाप्त करना ही होगा। महिलाएं विचारों में दृढ़ता रखें, अन्यथा कोई काम पूरा नहीं होगा।

वृश्चिक- यह सप्ताह परिश्रम, थकान और व्यस्ततम रहने वाला है। दौड़-भाग भी कुछ ज्यादा रहेगी। कुछ परकीय कार्यों से दूसरों के साथ आना-जाना पड़ेगा, खर्चा सवाया होगा। लेने एक वस्तु जाएंगे परंतु अन्य भी खरीदनी पड़ सकती है। अपना बजट  बढ़ाकर रखें। व्यावसायिक रूप से निवेश बढ़ेगा जो सप्ताह अंत में लाभ के रूप में दिखाई देगा। साझेदारी का नूतन अवसर प्राप्त हो तो उसे गम्भीरता से लेवें, लेकिन निर्णय लेने में देर न करें। शनिदेव अब राशि से चौथे आ रहे हैं और राशि पर शनि व मंगल का संयुक्त दृष्टि प्रभाव आपकी जीवनचर्या में अचानक तेजी लाने वाला है। जितनी योजना आपकी मजबूत होगी, उतनी सफलता मिलेगी। लेकिन योजना में परिवर्तन करेंगे तो नुकसान भी होगा। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। कोई चिकित्सक की मदद लेनी पड़ सकती है। प्रतियोगी छात्र निजी आदतों पर नियंत्रण लावें। नौकरीपेशा वर्ग की कार्य-प्रणाली पर प्रश्न चिह्न उत्पन्न होंगे।

धनु- यह सप्ताह व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलित व्यवहार अपनाना होगा। आय और भुगतान में अनुपात न बिगड़ने दें, अन्यथा कार्य अवरुद्ध हो सकते हैं। कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। कानूनी मर्यादा में बने रहें, अन्यथा कहीं कोई जुर्माना भरना पड़ सकता है। कार्य-व्यवसाय की वृद्धि हेतु चातुर्य अपनाना होगा। अपनी विक्रय क्षमता को बढ़ाने हेतु कोई प्रशिक्षण या किसी योग्य व्यक्ति को उपयोग में लेना होगा। राशि से दूसरे सूर्य अत्यंत प्रभावशाली हैं और अब शनि भी तीसरे आने वाले हैं। कार्यभार बढेगा और सार्वजनिक रूप से आपकी पद वृद्धि और आय वृद्धि से पूर्व आपकी क्षमता का परीक्षण हो सकता है। इन दिनों किसी भी चुनौती के लिए तैयार होना ही होगा। स्वयं को भयभीत न होने दें। कार्यों को विविधता व आवश्यकता व्यथित कर सकती है, लेकिन कार्यों की उपयोगिता आधारित प्राथमिकता तय करके, काबू पाया जा सकता है। महिलाएं किसी के भी बारे में ज्यादा न सोचें, ध्यान रखें हर कोई आपसे प्रसन्न रहे, वह आवश्यक नहीं। नौकरीपेशा लोग कार्य में लापरवाही न करें, दूसरे के भरोसे न रहें।

मकर- यह सप्ताह परिवर्तन की मानसिकता बढ़ा रहा है, जो सम्भव हो और जो आपकी सामर्थ्य में हो वो संशोधन और विकास का प्रयास अवश्य करें। व्यापार में नए विषयों को शामिल योजना पूर्वक करें। राशि से बारहवें वक्री बुध चालाक लोगों से सामना करवाने वाले हैं। लोगों के प्रपंच से ओतप्रोत बातों की गहराई जांचने की कोशिश अवश्य करें। व्यावसायिक मामलों में लोग जैसे बाहर दिख रहे हैं, उनके भीतर विपरीत ही होगा। शनि की ढैया का तीसरा व अंतिम दौर आरम्भ हो रहा है। आपकी तैयारी व मेहनत का लाभ लेने का समय है, ध्यान रहे कि आप किसी के मोहरे न बनें। कोशिश करें कि आपकी अधिकांश ऊर्जा आपके लिए ही प्रयोग में आवे। पारिवारिक रिश्तों के प्रति ज्यादा गम्भीर न बनें, तटस्थ रहने का प्रयास करें। संतान के प्रति सचेतक और मार्गदर्शक की भूमिका निभावें, अवरोधक न बनें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन और मशीनरी उपयोग में सावधानी रखें। महिलाएं गुप्त रोगों को लेकर गम्भीर बनें, सचेत रहें। नौकरीपेशा वर्ग कार्य-प्रणाली में प्रदर्शन को बढ़¸ावा दें।

कुंभ- यह सप्ताह नए और मजबूत संकल्प लेने का है। समय आपको पुनः अवसर दे रहा है कि अपनी पूरी क्षमता के साथ स्वयं को लक्ष्य केन्दि्रत करने की कोशिश करें। अचानक से आपकी महत्व बढ़ने लगेगा, इसका फायदा स्वयं उठावे, लोगों को अपना फायदा न उठाने दें। जीवनसाथी के किसी संकल्प या अभिलाषा का टकराव न होने दें, अभी तो उनका समर्थन करना ही आपके लिए उपुयक्त होगा। कार्य-व्यवसाय में कोई यांत्रिक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है और आपको उचित यही होगा कि समस्या लम्बी न चलें, तत्काल समाधान करना होगा। व्यावसायिक रिश्तों में वस्तु की गुणवत्ता अथवा हिसाब को लेकर कुछ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। अपनी वाणी का कौशल और विवेक ही आपका प्रमुख सहारा हो सकता है। किसी प्रिय मित्र या साथी की करतूत मन को व्यथित कर सकती है, लेकिन संबंध खराब करने के बजाए अभी नजरंदाज करना उचित होगा। महिलाएं दूसरों से अपेक्षाएं सीमित रखें। नौकरीपेशा वर्ग अतिरिक्त कौशल प्रयोग में लें।

मीन- यह सप्ताह थोड़ा कठिनाईपूर्ण है। लोगों से अपनी बात मनवाने के लिए कुछ तिकड़म लगानी होगी। महत्वपूर्ण कार्य सिद्धि हेतु चतुराई से दूसरों को साधने में बुराई नहीं। सीधी मुंह बात अभी लोगों को समझ नहीं आएगी। अपनी आमदनी को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। अभी किसी को उधार देंगे तो धन लम्बा अटक सकता है। भावी व्यावसायिक सम्भावनाओं को देखें और अपनी योग्यता बढ़ाने का प्रयास भी करते रहें, अन्यथा दौड़ में पिछड़ सकते हैं। परिश्रम से भागे नहीं अन्यथा निचले दर्जे के लोग आपसे आगे निकल सकते हैं। जो भी कार्य सम्पादन करें, उसमें परिणाम की मात्रा अधिकाधिक लाने की कोशिश करें। पुराना कोई पारिवारिक मसला उभर कर पुनः चिंतित कर सकता है। महिलाएं अनावश्यक मुंह बढ़ाई से बचें अन्यथा कोई समस्या गले पड़ सकती है। प्रतियोगी छात्र पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य मामलों से स्वयं को दूर रखें। नौकरीपेशा लोग अपना काम जैसे भी हो पूरा करें।