साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक 29 जनवरी से 4 फरवरी, 2023

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - इस सप्ताह कुछ नया और विशेष करने का मानस बना रहेगा परंतु पुरानी कुछ स्मृतियों से बाहर निकल पाना भी कठिन सा लगेगा। कुछ मामलों में जैसे व्यावसायिक और व्यक्तिगत रिश्तों में संदेह और असंतोष एक अजीब से तनाव या चिड़चिड़ेपन में परिवर्तित होने लगेगा, आपको उचित तो यही है कि ईश्वर सुमिरण बढ़ावें, मन को शांत रखें, मानसिक रूप से अपनी समस्या का कारण दूसरों को न मानें और भूतकाल के और आगत घटनाक्रमों से मुक्त होकर वर्तमान का श्रेष्ठ प्रतिपादन करें। आय के संबंध में हिसाब जितना सुस्पष्ट होगा, उतनी सुविधा रहेगी। नए प्रस्तावों से भी लाभ और आय सम्भावित है। अपने खान-पान में संयम रखें, अभी पाचन तंत्र थोड़ा कमजोर सा रहेगा। पद-प्रतिष्ठा पर चुनौती रहेगी। आक्षेपों का भय रखने की अपेक्षा कार्य-भार को साध लेना उचित समाधान होगा। महिलाएं उन लोगों के प्रति अपनी भावनाओं को बाहर लाएंगी, जिन्होंने उन पर कटाक्ष किया है। नौकरीपेशा वर्ग के कार्यों का मूल्यांकन होगा।

वृषभ- यह सप्ताह स्वभाव को शांत और अपने मूल कार्यों में व्यस्त रहने का है। आर्थिक लेन-देन में विवेक जाग्रत रखें। अनावश्यक भुगतान या एड़वांस देने जैसे कार्यों में शीघ्रता न करें। यात्रा में सजग रहना होगा, वहीं कुछ भूल हो सकती है। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय में तेजी आएगी। कुछ बेचने व नया खरीदने की कोशिश करेंगे। घर-परिवार में सामंजस्य का अभाव सा होने लगेगा। परिजनों में अभिलाषाओं व मनों में अंतर देखने को मिलेगा। व्यावसाय वृद्धि हेतु आपको कुछ अपनी मूल प्रकृति व कार्य पद्धति से ऊपर उठकर प्रयास करना होगा। इन दिनों खर्चा बढ़ेगा परंतु धन की आवक में कुछ विलम्ब सा रहेगा। वाहनादि  पर खर्चा हो सकता है। किसी नई मशीन या संयंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकारात्मक होने लगेंगे। महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी जांच आदि में व्यस्त होंगी। सौन्दर्य वृद्धि का प्रयास करेंगी। संतान को कोई चुनौती रहेगी, आपको सहयोग देना होगा। नौकरीपेशा वर्ग को अपने कृत कार्यों की श्रेष्ठता के साथ प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा।

मिथुन- यह सप्ताह व्यस्ततम है। आगामी कार्य-व्यवहार और व्यवसाय को लेकर उत्पन्न संशय को जीतना होगा। विचारों में सकारात्मकता के साथ दृढ़ता भी रखनी होगी। आत्मबल को कमजोर न पड़ने दें, जो होगा अच्छा ही होगा, ऐसा विश्वास रखें। घरेलू सदस्यों और पत्नी बच्चों के मध्य तालमेल हेतु आपको शांत व धैर्यवान रहना आवश्यक है। इन बातों से या लोगों से प्रभावित न होवें, जिनका वर्तमान से कोई वास्ता नहीं। किसी भी काम  को बिगड़ने के भय और क्रोध पर काबू रखें। स्वास्थ्य में आराम मिलेगा। धार्मिक कार्यक्रमों व आयोजनों में शामिल हो सकते हैं। कार्यभार की अधिकता रहेगी, सामाजिक रूप में स्वयं निर्णय देने में लोगों के विचारों को धैर्यपूर्वक सुनने की कोशिश करें। सूर्य व मंगल अभी राशि से आठवें व बारहवें हैं। ईश्वर भरोसे काम करते रहें, बुरा होने का डर न करें। अपनी दैनिक गतिविधियों को व्यवस्थित रखें। आय सीमित होगी परंतु परिश्रम अधिक होगा। महिलाएं स्वयं को अनियंत्रित सा अनुभव करेंगी। नौकरीपेशा वर्ग स्वयं को थोड़ा उपेक्षित सा अनुभव करेंगे।

कर्क- इस सप्ताह भावनाओं के मकड़जाल में न उलझें। चाहे निजी संबंधों की बात हो चाहे व्यावसायिक प्रस्तावों की विवेक से काम लें। अपना हित व सुरक्षा को प्राथमिकता देवें, किसी भी प्रलोभन या बहकावे से दूर रहें। कार्य-व्यापार में अपनी भूल पद्धति से बाहर न निकलें। व्यवसाय वृद्धि हेतु कोई प्रपंच न करें। अनिर्णय की स्थिति में बुजुर्गों व विशेषज्ञों की मदद लेवें। सामाजिक क्षेत्र में आप पर कोई जिम्मेदारी अतिरिक्त श्रम व खर्च का कारण बन सकती है। शनिदेव की आठवीं ढैया प्रारम्भ हो गयी है। क्षमता से अधिक परिश्रम हेतु स्वयं को मानसिक भय से तैयार रखें, अन्यथा तनाव बढ़ेगा। कहीं निवेश से तात्कालिक लाभ होगा। नए कार्यावसर चुनौती के रूप में प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य की जांच आदि करवानी पड़ सकती है। महिलाएं स्वयं की प्रतिष्ठा से सम्मान के विषय में थोड़ी भावुक होने लगेंगी, लोगों से अधिक अपेक्षा दुःख दे सकती है। नौकरीपेशा वर्ग अनैतिक क्रिया-कलाप से बचेंगे।

सिंह- यह सप्ताह अपनी समस्त ऊर्जा व योग्यता को धैर्य पूर्वक प्रयोग में लेने का है। ज्यादा सोचने या योजना बनाने में ही न रहे, क्रियान्वयन बढ़ायेंगे तो कुछ बाधाएं या अवरोध स्वतः ही समाप्त हो जायेंगे। शनि व मंगल दोनों की राशि पर पूर्ण दृष्टि चल रही है। ऐसे कार्यों या लोगों से भी तालमेल बनाना होगा, जिन्हें आप अधिक पसंद नहीं करते। लोगों को जोड़कर रखें सबके फायदे के विषय में सोचें। प्रतिस्पर्द्धा से डरे नहीं, सामना करें। व्यावसायिक लाभ वृद्धि हेतु समय-सीमा को प्राथमिकता देंवे। लाभ वृद्धि हेतु परिश्रम तो बढ़ेगा परंतु जितना करेंगे उतना फायदा भी होगा। दौड़-भाग या व्यापारिक यात्रा परिणामदायक रहेगी। बुजुर्गों या वरीष्ठजनों के प्रश्नों को अवरोध न मानकर उनके महत्व को समझना होगा। अपनी कार्य-प्रणाली को गुप्त रखकर परिणामों के प्रदर्शन में ही उन्नति संभव है। पद-वृद्धि के लिए तिकड़म प्रयोग में लेंवे। किसी के प्रति उदारता आपकी उन्नति में आढ़े न आवे। महिलाओं को आस-पास के व्यर्थ प्रपंचों से ऊपर उठकर अपनी श्रेष्ठता व योग्यता के साथ प्रतिष्ठा वृद्धि के विषय में सोचना होगा। नौकरीपेशा वर्ग चालाकी पूर्वक लोगों से अपना काम निकालें।

कन्या- यह सप्ताह गंभीर है, कुछ बढ़े निर्णय क्षमता से ऊपर उठकर लेने होंगे। परिणाम के डर या नकारात्मकता के कारण प्रयासों से पीछे ना रहें। स्वास्थ्य में हल्कापन रहेगा, कुछ औषधी लेनी पड़ सकती है। प्रतिष्ठा हेतु काम के घंटे बढ़ाने होंगे। अभी व्यक्तिगत या घरेलू मामलों में स्वयं को उलझने न दें। व्यापार की नयी दिशाओं व संभावनाओं पर परिश्रम करें, अपना मेल-जोल बढ़ावें। काम के पीछे पड़ने से ही कार्य सिद्धि होगी। आप अपनी मदद करेंगे तो ही ईश्वर कृपा भी प्राप्त होगी। राशि से आठवें राहु व चंद्र पर शनि की दृष्टि किसी आरोप या षड़यंत्र की सूचना देती हैं। ऐसे कृत्य या नये लोगों से सावधान रहें, गोपनीयता रखें। अभी सीधे वार्ता स्वयं न करके, अपने प्रतिनिधि को प्रयोग में लेकर प्रतिष्ठा बढ़ावें। संतान का अतिरिक्त खर्च बजट को प्रभावित कर सकता है। महिलाएं कुछ पुरानी बातों का हिसाब लेने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थी वर्ग को स्वयं को नियमित करना होगा। नौकरीपेशा वर्ग पद व आय वृद्धि हेतु अतिरिक्त योग्यता प्रदर्शित करें।

तुला- यह सप्ताह अपकी योग्यता व सूझबूझ का परीक्षण कराने वाला है। कम खर्च व परिश्रम में अधिक परिणाम कैसे आवें, इस पर पूरा ध्यान देवें। नई साझेदारी या अनुबंधों में सहज स्वीकृति न देवें, अपनी जरुरत को प्रकट न होने दें, गंभीरता से हर बिंदु पर विचार करें। विशेषज्ञों की सलाह या मदद फायेदमंद रहेगी। अपना गुणागान या योग्यता प्रदर्शन हेतु देश-काल व पात्रता का विचार अवश्य करें। साझेदारी के व्यापार में निरीक्षण और पुनर्मूल्यांकन सहजता से करें, कोई कमी है तो उससे संबंध बिगाढ़ने की अपेक्षा सुधार करना ज्यादा उपयुक्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना होगा। विवादों से जितना दूर रहेंगे, उतना ही आपके लिए उचित होगा। कर्ज के मामले में कोई नयी प्रक्रिया अपनानी होगी। राशि स्वामी शनि से आगे निकल गये हैं और गुरु की तरफ बढ़ रहे हैं। अपने संपर्क सूत्रों का लाभ लेने का समय है। योजना निर्माण में परिश्रम करें, साथ ही शीघ्रता भी रखें और योजना क्रियान्वयन में देर न करें। महिलाएं निजी कारणों में थोड़ा परेशान रहेंगी। नौकरीपेशा वर्ग को अनावश्यक पूछताछ का सामना करना पड़ेगा।

वृश्चिक- यह सप्ताह  आपकी बुद्धि चातुर्य की क्षमता को प्रयोग में लेने का है। कार्यावसरों की महत्ता के अनुरूप ही अपना कार्य-प्रदर्शन करें। कार्य-प्रणाली में जितनी श्रेष्ठता, कुशलता व प्रदर्शन होगी उतनी ही आय बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय में कुछ नया जोडेंगे या कोई परिवर्तन अथवा नयी शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा। अपने कर्मचारीगणों को मनमानी न करने दें। माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। मशीनरी कार्य करने वाले या वाहनादि चलाने वाले सावधानी बरतें, कोई चोट लग सकती है।  स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सा पद्धति में परिवर्तन करना होगा। कर्ज का थोड़ा दबाव रहेगा और अफसोस होगा कि गलत आदमी को चुन लिया। महिलाओं को कई बातों के स्पष्टीकरण देने पड़ सकते हैं। कुछ गोपनीय बातें उजागर हो सकती हैं। इस समय चतुराई से स्वयं को बचाकर आगे निकलें। नौकरीपेशा वर्ग की कार्य-प्रणाली में अवरोध रहेंगे, प्रक्रिया पर गौर ना करके परिणाम पर केन्दि्रत रहें।

धनु - इस सप्ताह व्यक्तिगत, पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में तालमेल और संतुलन बनाकर रखना होगा। इस समय किसी भी कार्य से पीछे नहीं हटें अपितु उचित प्रतिनिधि व विकल्पों का सहारा लें। वाणी पर संयम रखें और किसी भी प्रतिक्रिया में भावावेश पर नियंत्रण रखें। संतान के विषय में कोई दबाव या जबरन निर्णय न लेवें। पद-प्रतिष्ठा आपकी कुछ लोगों को सहन नहीं हो पा रही है और वे अपनी पूरी ताकत से आपको प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। अपने अधिकारी वर्ग को आपको विश्वास में रखना होगा और विषय की सम्पूर्ण व निष्पक्ष जानकारी उन्हें देनी होगी। आय वृद्धि हेतु कोई नया प्रकल्प या दिशा में प्रयास करना होगा। कर्ज के लेन-देन में थोड़ी बाधा रहेगी परन्तु संशोधित प्रस्ताव देंगे तो सफलता मिल सकती है। मित्र वर्ग आपका मददगार सिद्ध हो सकता है। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। इस समय शेयर-सट्टे में निवेश से बचें और किये गये निवेश को अभी छेड़े नहीं। महिलाएँ अनावश्यक अभिमान न करें, किसी की बात को प्रतिष्ठा या सम्मान से न जोड़े। नौकरीपेशा वर्ग आय वृद्धि हेतु प्रयास करें।

मकर - यह सप्ताह अधिकाधिक रूप से अपने अधूरे या लम्बित चल रहे कार्यों पर ध्यान देने और इधर-उधर की व्यर्थ बातों व घटनाओं से स्वयं को दूर रखने का है। जब तक पूर्ण जानकारी न हो, तब तक क्रोधावेश पर नियंत्रण रखें। किसी के भी असहज व नूतन व्यवहार से सावधान रहें, कोई आपको छल-प्रपंच में फँसाने की कोशिश कर सकता है। सूर्य आपकी राशि में ही चल रहे हैं और कोई जोखिम या दुस्साहस के लिए प्रेरित कर रहे हैं, थोड़ा धैर्य बनाये रखें। यदि कहीं कोई निवेश या भंडारण करना चाह रहे हैं तो प्रतीक्षा करें। आपकी राशि से आठवें या 11वें भाव पर शनि, मंगल का संयुक्त दृष्टि प्रभाव किसी कलह या बेइमानी होने की संभावना बता रहा है। हिंसा व लेनदेन में लापरवाही न करें। व्यापार में नई दिशा में प्रयास करना होगा। अतिरिक्त विस्तार हेतु अभी और शोध या मंथन आवश्यक है। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत जीवन पर अधिक ध्यान देना होगा, दूसरों के व्यवहार व बातों से प्रभावित न होवें। नौकरीपेशा वर्ग-काम को दो बार अवश्य चैक करें।

कुम्भ - यह सप्ताह नूतन सम्भावनाएँ और अवसर लेकर आ रहा है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि व विस्तार हेतु नूतन प्रयोग आवश्यक है। अपने सम्पकों का लाभ लेकर सम्भावित खर्चे को कम किया जा सकता है। आयात-निर्यात के कार्य में स्वयं को भूमिका निभानी होगी एवं वस्तु गुणवत्ता का निरीक्षण भी स्वयं ही करना होगा, अन्यथा कोई उलाहना मिल सकती है। जीवनसाथी को कोई कष्ट संभावित अथवा उनसे तालमेल में कठिनाई प्रतीत होगी। जमीन-जायदाद के कार्य में गति आयेगी, किसी सम्पत्ति में परिवर्तन या संशोधन का भी मार्ग प्रशस्त हो सकता है। किसी मित्र या छोटे भाई के व्यवहार, मन में खिन्नता सी रहेगी। व्यापारिक मामलों में अपने क्रियाकलाप व पूर्ण लेखा-जोखा व प्रमाण रखें, कुछ विवादों से सामना हो सकता है। संतान कुछ अच्छा करेगी, सन्तान का सहयोग व समर्थन भी प्राप्त होगा। अचानक से कोई पारिवारिक यात्रा हो सकती है। स्वयं को केन्दि्रत करके, अपनी उन्नति हेतु जितना परीक्षण करेंगे उतना लाभ होगा। महिलाएँ मेहनत का पूरा फल न मिलने से व्यथित हो सकती है। नौकरीपेशा वर्ग को चुनौतियों में सफलता मिलेगी।

मीन - यह सप्ताह अपनी उन्नति व विकास हेतु परिश्रम बढ़ाने वाला है। अपनी योग्यता में वृद्धि करनी होगी। कुछ विशेषज्ञों या विद्वानों की मदद लेने में संकोच न करें। अपनी कमजोरी को पालकर न रखें। कोई आर्थिक विषमता या लेनदेन में कपट की संभावना है। आपकी आमदनी व भुगतान प्राप्त होने में कुछ बाधा रहेगी परन्तु अतिरिक्त प्रबंध करके भी अपनी व्यावसायिक गति रूकने न दें और अपनी भुगतान तिथि का पालन भविष्य के लिए उचित होगा। बुजुर्गों की रोक-टोक या नकारात्मक न लेवें। राशि से दशम बुध श्रेष्ठ नवांश में चल रहे हैं। अपनी व्यावसायिक कार्यप्रणाली व पद्धति में नूतन संशोधन आवश्यक है। अधिक लाभ हेतु थोड़ी व्यापारिक तिकड़म लगानी होगी। मानसिक व्यर्थ कल्पनाओं या विचारों में अधिक उलझने की गलती न करें, क्रियान्वयन पर ध्यान दें। महिलाओं को यश-प्रतिष्ठा हेतु कुछ नये संकल्प लेने होंगे और अपना समर्पण भी आवश्यक होगा। नौकरीपेशा वर्ग प्रतिष्ठा हेतु अतिरिक्त योग्यता प्रदर्शन में पीछे ना रहें।