साप्ताहिक राशिफल - पं. अशोक दीक्षित

23 से 29 अगस्त, 2020

मेष - यह सप्ताह सहयोग लेकर और सहयोग देकर कार्य को बढ़ाने वाला है। साझेदारी के नूतन अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार का विस्तार करेंगे और बाहर के व्यापारी और सहयोगियों से वार्ता करेंगे। राशि के स्वामी मंगल और बुद्धि के भाव में सूर्य बलवान हैं। स्वविवेक को अधिक काम में लेना होगा। सरकारी तंत्र से लाभ का कोई काम है तो अपने कार्य शीघ्रता से करवा सकेंगे। इस समय आप कार्य की गुणवत्ता के साथ जीवन की गुणवत्ता पर भी विचार करेंगे। सप्ताह मध्य में राशि से अष्टम चंद्र कुछ बाधाएं प्रकट करेंगे और एक-दो कार्य एक प्रयास के बजाए दो या तीन प्रयास में होंगेे। जीवनसाथी की मनोकामना पूर्ण होने का समय है और आप उनके स्वास्थ्य व हित का पूरा ध्यान रखेंगे। पारिवारिक रिश्तों में कठिनाई बनी हुई है, फिर भी दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। उम्रदराज लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए योग और व्यायाम आदि का समय बढ़ाएगें। युवा वर्ग उत्साही बना रहेगा, कहीं-कहीं दुस्साहस भी प्रकट करेंगे। प्रेम संबंधी व्यस्तता बढ़ेगी, कुछ आक्षेप भी आएंगे। सप्ताहांत लाभ के अन्य अवसर प्रदान करेगा। स्वयं के साथ जीवनसाथी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाएंगे।

 

वृषभ - यह सप्ताह भावनाओं को नियंत्रण में रखकर कंजूसी से काम लेने का है। एक तरफ ऐसे खर्चें हैं जिन्हें आप टाल नहीं सकते, वहीं दूसरी तरफ एक कर्ज संबंधी बात भी चिंतित कर सकती है। जब सब ओर से निराशा और कार्य में अवरोध के कारण गति बाधित होगी तभी सप्ताह मध्य में आपको कोई आश्वासन मिलेगा। कोई भी काम एक प्रयास में न होकर दौड़-भाग अधिक करने पर होगा। पारिवारिक विषय यद्यपि आपके नियंत्रण में आने लगेंगे, फिर भी कुछ मामलों में आपको समझौता करना ही होगा। अपनी बौद्धिक प्रतिभा दूसरों पर थोपे नहीं, परिवार में सहमति नहीं बनेगी। यह सप्ताह सर्वाधिक रूप से आर्थिक गणित और लेन-देन के मामलों पर ध्यान केन्द्रित करने का है। अपनी लोकप्रियता और संबंधों को भुनाने का उचित समय है। स्वयं के क्रोध पर और जल्दबाजी पर नियंत्रण रखना होगा। राशि से बारहवें मंगल और दूसरे राहु संदेह और शंका उत्पन्न करते हैं और किसी शुभचिंतक का एहसान आपको लेना पड़ेगा। कुछ लोग ऐसे मिलेंगे, जिनसे दूर-दूर तक का भी नाता नहीं होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह परिश्रम और परीक्षण का समय है। 

मिथुन - यह सप्ताह स्वयं की सर्वाधिक उन्नति पर विचार करने का है। व्यस्तताएं बढ़ेंगी, परिश्रम अधिक करेंगे, साथ ही अध्ययन और मनन भी आपके लिए बेहद आवश्यक है अन्यथा स्वयं की कमजोरी मन पर बोझ बन जाएगी। यह सप्ताह कोई साहसिक निर्णय लेने का है। साझे के काम-काज में साझेदार के मत को स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। आजीविका के क्षेत्रों में अप्रत्याशित सुधार का समय है। धन संबंधी उलझन उत्पन्न होगी परंतु आर्थिक लाभ होगा। कार्य प्रणाली में आलस्य आपकी योग्यता पर बट्टा लगा सकता है। आपको नहीं चाहते हुए भी कुछ मामलों में जीवनसाथी के मत को वरीयता देनी होगी। व्यापारी वर्ग कर्ज के रूपान्तरण पर विचार करेंगे। नौकरीपेशा वर्ग नए और जूनियर लोगों की प्रतिभा से प्रभावित रहेंगे और अपने अस्तित्व के विषय में आशंकित रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया मध्यम है और कोई छोटी-मोटी जांच करा सकते हैं।

 

कर्क - यह सप्ताह अत्यधिक श्रमसाध्य है। कार्य व्यापार को लेकर व्यस्तताएं रहेंगी। कोई बड़े फैसले करने पडेंग़े, बिगड़े काम बनेंगे। पारिवारिक रूप से समय कठिन है। कोई घटना विशेष पर पारिवारिक सहमति और असहमति का दौर रहेगा। आपकी कुछ बातों को सिरे से नकार दिया जाएगा। आप दुस्साहसी होकर कोई चेतावनी देंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वयं को भी सावधानी रखनी होगी। वाहनादि का उपयोग सतर्कता से करें। सप्ताहांत में स्वास्थ्य परीक्षण का विचार कर सकते हैं। व्यापार विस्तार करेंगे, कर्ज या सहयोग के रूप में धन प्राप्त होगा, नौकरी करते हैं तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है। अपने हित और यश को प्राप्त करने के लिए चातुर्य का प्रयोग करना होगा। लाभ सीमित रहेगा, पर काम-काज बढ़ेगा।

सिंह - यह सप्ताह सामथ्र्य और योग्यता का पूर्ण उपयोग करने का है। ग्रह आपके पक्ष में चल रहे हैं। व्यापार और व्यवसाय  के विस्तार का उचित समय आ गया है। अपने उच्च दर्जे के संबंधों को और रिश्तों को साधने और प्रयोग में लेने का समय है। उन लोगों की परख करेंगे, जिनके लिए आपने बहुत कुछ किया है। सप्ताह मध्य में पारिवारिक घटनाक्रम थोड़ा सा आपकी सोच के विरुद्ध होगा परंतु आप उसे सम्भाल लेंगे। शत्रु विवाद या अन्य कोई वाद-विवाद है तो उसका समाधान निकल आएगा। संतान पक्ष के लिए समय अच्छा है और माता-पिता के लिए भी समय अच्छा है। जीवनसाथी प्रेम पूर्वक कोई दुराग्रही निवेदन करेंगे और आप उसे स्वीकार करेंगे। नौकरी करने वालों के लिए समय अच्छा है। यश और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक लाभ भी होगा।

कन्या - यह सप्ताह नूतन कार्य योजना बनाने का है। धन प्रबंध का बंदोबस्त करेंगे। आर्थिक संसाधन बढ़ाने का प्रयास करेंगे, कुछ मशीनों पर आपका मन है और उनको खरीदने की योजना बनाएंगे। सरकारी लोगों की हां में हां मिलाएंगे तो काम नहीं बिगड़ेंगे। धन की प्राप्ति है तो खर्चा भी दिख रहा है। कोई रुका हुआ पैसा हाथ में आ जाएगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा, उनके साथ कोई यात्रा भी करेंगे। सप्ताहांत में कोई पारिवारिक कार्यक्रम करेंगे और परिजनों को बुलाएंगे। राशि से आठवें मंगल, दसवें राहु तथा बारहवें सूर्य पर बृहस्पति का समान दृष्टिप्रभाव है, इसलिए कार्यों में बाधाएं भी हैं तो समाधान भी है। कुछ ले-दे -कर के सरकारी काम करा लेंगे। उसी बीच असावधानीवश कोई चोट या खरोंच आ सकती है। संतान को लेकर मन दु:खी रहेगा कि वे जीवन और शिक्षा के प्रति सजग नहीं।

तुला - यह सप्ताह स्वयं की शक्ति और सामथ्र्य को समेकित कर भावी योजनाओं के निर्माण का है। सप्ताह आरम्भ से ही मन में उन्नति की चाह और दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ कार्यप्रणाली में भी सुधार करने की मानसिकता बनेगी। कुछ मामलों में आप शर्तों के आधार पर भी काम करेंगे। व्यक्तित्व का सरलीकरण न करें अन्यथा उपलब्धियाँ कम हो जाएंगी। सहयोगियों के साथ-साथ साझेदारों से शांतिपूर्वक तालमेल बनाएं। योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक धन-प्रबंध कर पाएंगे। धन-प्रबंध के मामले में जीवनसाथी भी सहयोग करेंगे। ग्रह-क्लेश अभी यथावत रहेगा, कोई तात्कालिक समाधान की उम्मीद नहीं है। भाग्य वृद्धि में अवरोध मौजूद हैं परंतु कार्य के प्रति कर्मठता सफलता दिलाएगी। छोटे भाई-बहिनों के या रिश्तेदारों के कार्यों में मदद करेंगे। सप्ताहांत में कोई बड़ा आश्वासन मिलेगा। कार्य जितनी शीघ्रता के साथ पूर्ण करेंगे उतना आपके लिए अच्छा है। यह सप्ताह दूसरे शहरों से धन कमाने वालों के लिए अधिक लाभकारी है। दैनिक भोगी लोगों की आय बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपनी शक्ति और सामथ्र्य का प्रदर्शन करना ही होगा।

वृश्चिक - यह सप्ताह आपकी आर्थिक कुशलता का परीक्षण कराने वाला है। कितनी बारिकी से कम खर्चें में आप काम निकाल सकते हैं, यही आपकी ताकत बन सकती है। खर्चों की संख्या अधिक है परंतु जो आवश्यक है उन्हीं पर ध्यान लगाएं बाकी को छोड़ देना अच्छा है। कार्य क्षेत्र को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त साधन, संसाधन और सहयोग के लिए प्रयास करेंगे। एक बड़ी बाधा को पार करने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे और आपको कोई आश्वासन मिल भी जाएगा। नया ऋण लेंगे और पुराने का पुनर्भगतान करेंगे। आपके शत्रु इस समय प्रबल हैं, आप सावधान रहें, यद्यपि आपका कुछ बिगड़ेगा नहीं। सप्ताह मध्य में और आखिरी में धन संबंधी आसानी रहेगी। महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित वार्ताओं में आपको अहंं भाव से मुक्त रहना ही होगा, अन्यथा आपकी वाणी बना बनाया काम बिगाड़ देगी। नौकरीपेशा लोग अधिकारी की मर्जी के शिकार रहेंगे और उन्हें अधिक समय काम करना पड़ेगा। दैनिक भोगी लोगों के लिए यह सप्ताह राहत देगा और उन्हें नयी दिशा प्राप्त होगी। घर के बड़े लोगों से कुछ मतभेद हो सकते हैं, जिनका समाधान बाद में होगा। इस समय रक्तचाप और पाचन तंत्र की जांच आवश्यक है।

धनु - यह सप्ताह लाभ के मार्गों की खोजबीन में व्यस्त रखने वाला है। चल रहे कार्यों से हो रहा लाभ अपर्याप्त सिद्ध हो रहा है और आप अतिरिक्त आय का प्रयास करेंगे। कुछ खर्चे ऐसे हैं जिन्हें आप टाल नहीं पा रहे हैं और उनके लिए बाहर से धन प्रबंध करना पड़ेगा। आपका आत्मविश्वास इन दिनों आपका सर्वाधिक सहायक है। कुछ मामलों में परिचित सरकारी लोगों की मदद लेनी पड़ेगी। संतान के संबंध में कुछ अच्छी बातें सुनने और देखने को मिलेगी। पुराने परिचितों से मिलेंगे और खर्चा भी करेंगे। यदि षड्यंत्रकारी लोगों को पहचान सके और उनकी सलाह से बच पाएं तो कोई बड़ा नुकसान बचा लेंगे। सहयोगी व्यापारियों के व्यवहार पर संदेह उत्पन्न होगा, लेकिन पारदर्शिता पर बने रहेंगे तो खतरा नहीं। पुराने किए गए कुछ प्रयास सफल होते दिखाई देंगे। यदि आप महिला हैं तो अपने स्वास्थ्य की जांच परम आवश्यक है। पेट संबंधी किसी विकार को सरलता से लेना ठीक नहीं। नौकरी करते हैं तो निश्चित समय के अतिरिक्त भी भागदौड़ और श्रम करना पड़ेगा, यद्यपि इसका कोई लाभ अभी नहीं दिखाइ देगा।

मकर - यह सप्ताह मन की कल्पनाओं को मूर्त रूप देने के लिए अनुकूल है। लोगों की आपके प्रति राय बदल रही है, आपको इसका फायदा लेना चाहिए। कोई भूमि-भवन संबंधी बड़ा निर्णय कर सकते हैं। अपने कार्य और कौशल से लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अनुकूल समय है और पिछले दिनों आप पर आए आक्षेपों को धो सकेंगे। कार्य व्यवसाय से जुड़े लोगों से अधिक मिलने-जुलने की सोचेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को अपना हक मांगने का समय आ गया है, उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए। आप धन के प्रति केन्द्रित हो रहे हैं। हर कार्य से धन कमाना चाहते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य और स्वभाव आपके लिए एक चुनौती सिद्ध होने वाला है, आपको शांत स्वभाव और सादगी  रखनी होगी। सप्ताह के अंत में अपने कार्यतंत्र को और कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए खर्चा करेंगे। किसी संचित धनराशि का आप इस सब में उपयोग कर लेंगे। छोटी-मोटी बातों के लिए अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। व्यावसायिक और पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखना आपके लिए प्रत्यक्ष चुनौती रहेगी।

कुंभ - यह सप्ताह भाग्य वृद्धि के नए अवसर लेकर आ रहा है, न केवल कार्य विस्तार अपितु धन लाभ के किसी अतिरिक्त मार्ग पर भी विचार करेंगे। परिश्रम और थकान अभी बनी रहेगी और आप क्षमता से अधिक काम करेंगे। समर्थ लोगों की बात मानकर उनके मत से चलना या काम करना आपके लिए अच्छा ही होगा। छोटी-मोटी बातों की परवाह किए बिना बड़े निर्णय आपको लेने पड़ेंगे। सरकारी लोग आपको आगाह करेंगे और भविष्य में गलती न दोहराने की शर्त पर काम करेंगे।  संतान पक्ष की कार्यप्रणाली और जीवन पद्धति आपके मन में चिंता उत्पन्न कर सकती है। बचपन के साथी लोगों से मिलेंगे और वे आपकी मदद करेंगे। मोटी आय के चक्कर में छोटी आय के अवसरों को छोडऩा बड़ी भूल सिद्ध हो सकती है। नौकरी करते हैं तो कार्य पद्धति व व्यवहार दोनों में सजगता रखनी होगी। आपके दफ्तर में आपके धैर्य की परीक्षा भी हो सकती है। अधीनस्थ लोग आपकी बात मानेंगे, पर काम अपने ढंग से करेंगे। जीवनसाथी के साथ खट्टा-मीठा व्यवहार रहेगा और वे आपसे अपनी बात मनवा भी लेंगे। भाई-बहिनों की तरफ से संतुष्टि मिलेगी।

मीन - यह सप्ताह आपके जीवन संघर्ष को नयी दिशा प्रदान कराने वाला है। मन में चल रहे निराशा के भावों पर आपको विजय पानी ही होगी, तभी कुछ काम बन पाएंगे। यदि कोई शत्रु विवाद से परेशान हैं तो या तो शांति रखें अथवा उनसे सुलह कर लेने में ही भलाई है। इस समय अन्य किसी कानूनी विवाद या पारिवारिक घटनाक्रम में उलझने के बजाए अपने मूल कार्यक्षेत्र पर ध्यान केन्द्रित करना आपके लिए अधिक आवश्यक है। सप्ताह मध्य से ही कोई आश्वासन आपके लिए जीने की राह सिद्ध होगा। कोई अटका हुआ धन आश्चर्यजनक रूप से आपको प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया यद्यपि नरम चल रहा है तो भी आपको दवा-गोली लेते हुए अपने काम को करते रहना पड़ेगा। अपनी वाणी को हल्का न होने दीजिए, यह आपके कामों में बाधक बन सकती है। अधिक कमाने के लालच में कानूनी पक्ष का ध्यान अवश्य रखें। कर्ज के लेन-देन में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। दैनिक भोगी लोगों की धीरे-धीरे आय वृद्धि होती  दिखाई देगी। नौकरी करने वालों को मन में चल रहे विपरीत विचारों व सुनी-सुनाई बातों से प्रभावित हुए बिना मेहनत करने पर ही सुरक्षा मिल सकती है अन्यथा नौकरी की जगह परिवर्तित हो सकती है।