यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष - यह सप्ताह आय-व्यय कारक है। आवश्यक कार्यों से खर्चा होगा। आय में वृद्धि होगी। अटका हुआ धन प्राप्त होगा। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। साझेदारी या साथ मिलकर कार्य-व्यवसाय करने के अवसर प्राप्त होंगे। यात्राओं की अधिकता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। संतान संबंधी चिंताओं का समाधान होने लगेगा। संतान की तरफ से सहयोग मिलेगा। संतान यदि दूर रहती है तो वे मिलने आएंगे। घर-परिवार व परिजनों के सौन्दर्य व वस्त्राभूषणों पर खर्चा करेंगे। बहुत दिनों बाद मन को थोड़ी राहत महसूस होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा और अपने काम निकालने में सफलता मिलेगी। सप्ताह मध्य के उपरांत सरकारी लोगों या संस्थाओं से लाभ होगा। आपको वाणी में सरलता और माधुर्य का ध्यान रखना होगा, वरना अनावश्यक कोई नाराज होकर आपके काम बिगाड़ सकता है। इस सप्ताह ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए अनुकूल रहेगा। यदि नौकरी करते हैं तो आय भी बढ़ेगी और यश-प्रतिष्ठा में विस्तार होगा।

वृषभ - इस सप्ताह सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी। व्यावसायिक कोई भी जोखिम किसी को प्रभावित होकर न लेवें। धन को बांधकर रखें, मितव्यता से अपना कार्य सम्पन्न करेंगे तो चिंतामुक्त रहेंगे। राशि से दशम बृहस्पति आजीविका क्षेत्रों का विस्तार व बढ़ोत्तरी की स्थिति उत्पन्न करेंगे परंतु धनाभाव एक बड़ी चुनौती रहेगी, आपको थोड़ा बहुत अल्पकालीन कर्ज सामर्थ्य अनुसार लेकर कार्यों को गति देनी होगी। किसी पुराने कर्ज की देनदारी व लेनदारी को लेकर कोई वाद-विवाद भी सम्भावित है। आपको प्रमाण आधारित नीति अपनानी होगी। भाग्येश शनि की अनुकूलता योजनाबद्ध कार्य प्रणाली की अपेक्षा रखती है, यदि आपने ऐसा किया तो सफलता अवश्य मिलेगी। भाई-बहनों को कुछ कष्ट सम्भावित है। यदि कहीं कोई प्रतिस्पर्धा है तो विजय होगी। किसी परीक्षा का सुन्दर परिणाम आ सकता है,  कार्य में सरकारी अड़चन आ सकती है, जिसका समाधान हो जाएगा। राशि स्वामी शुक्र अब राशि से बारहवें शत्रु राशि में हैं, अनावश्यक खर्च व यात्रा पर नियंत्रण रखना हित में होगा। यदि कहीं नौकरी करते हैं तो आपकी कार्य-प्रणाली पर कोई प्रश्न चिह्न आ सकता है, आपको इसे सकारात्मक लेना होगा।

मिथुन - यह सप्ताह तनाव व चिंता से राहत देने वाला है। नए कार्यों के अवसर प्राप्त होंगे। पुराने परिचितों का सहयोग बढ़ेगा। जन्म स्थान के लोगों से मिलना-जुलना होगा। रुका हुआ भुगतान प्राप्त होगा। आय के मामले में उदारता को नियंत्रण में रखना होगा। अपनी कार्य-प्रणाली स्पष्ट रखनी होगी। आगामी कार्यावसरों पर गम्भीरता से निर्णय करें, अन्यथा कहीं उलझ सकते हैं। आपका निर्णय आप पर ही भारी पड़ सकता है। सप्तमेश गुरु अब भाग्य भाव में हैं और आपका मनोबल बढ़ाएंगे। संतान की तरफ से सुकून मिलेगा। अपनी कार्य-योजना मजबूत रखें, कल्पनालोक में कोई कार्यवाही न करें। राशि स्वामी बुध अभी नीच राशि में चल रहे हैं, आपका स्वाभाविक दोष या लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है, सचेत व सतर्क रहें। जितनी तेजी से धन आएगा, उतना ही तेज खर्च भी हो सकता है। किसी पराए कार्य में धन लगाना पड़ सकता है। इस समय राशि से छठे व आठवें पाप ग्रह स्थित हैं। व्यर्थ का अहंकार या संकोच घातक हो सकता है, इससे दूर रहे। यदि नौकरी करते हैं तो अपनी कार्य-प्रणाली का निरीक्षण और कार्य प्रदर्शन करते रहना आवश्यक है।

कर्क- यह सप्ताह मिश्रित परिणामों वाला है। सुख-दुःख दोनों का अनुभव होगा। साझेदारी या संधि में अवसर एक से अधिक आएंगे परंतु सफलता का प्रतिशत कम रह सकता है। पूरी रोटी की प्राप्ति के चक्कर में आधी को त्याग देना अभी आपके लिए उचित नहीं। कहीं से आमदनी की आशा बनी हुई है, वहां से नकारात्मक समाचार आ सकते हैं। अभी भाग्य गुरु राशि से अष्टम में हैं और भाग्य पर शनि की पाप दृष्टि है, जिससे कार्यों में बाधाएं आती रहेंगी परंतु राशि स्वामी अब निरन्तर बलवान होते जाएंगे, इसलिए बुद्धि-विवेक से इनका समाधान भी आप कर सकेंगे। सूर्य अब राशि से दशम में उच्च राशि में आ रहे हैं। आपने यदि कोई निवेश कर रखा है या भण्डारण किया है तो उसमें लाभ होगा। आपके उत्पाद या सामग्री की आग बह जाएगी। इसका विवेकपूर्ण लाभ लेना होगा। जमीन जायदात के किसी काम में सरकारी अड़चन आ सकती है। सावधानी रखें, लेकिन कारोबार में गति बढ़ेगी। वाहन या यंत्रों के प्रयोग में सावधानी रखें, कोई कष्ट सम्भावित है। यदि नौकरी करते हैं तो वरीष्ठ लोगों की चेतावनी मिलेगी और आपको सफलता भी मिलेगी। जीवनसाथी को कोई पुरानी तकलीफ स्वास्थ्य में हो सकती है।

सिंह - यह सप्ताह किसी कटु-अनुभव के साथ आरम्भ होगा। किसी का दुर्व्यवहार आपको ठेस पहुंचा सकता है परंतु आप स्वयं को सम्हाल लेंगे। जीवनसाथी को सहयोग मिलेगा। कोई सरकारी आपत्ति या बाधा चल रही है तो उसका समाधान हो सकेगा। पिता या वरीष्ठ परिचितों का सहयोग व मदद मिलेगी। स्वयं का मनोबल बनाए रखना होगा। ईश्वर आराधना कर समय बढ़ाने से कुछ राहत मिलेगी। किसी संत या गुरु के आशीर्वाद से कोई काम बन सकता है। राशि स्वामी अब आपके अनुकूल होने वाले हैं, सप्ताह मध्य के उपरांत इसके शुभ प्रभाव आएंगे। अचानक से धन प्राप्ति होगी या धन लाभ होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। कुछ नाराज चल रहे लोगों को अब आप मनाने में सफल हो जाएंगे। पिता को अब आराम मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में बाधा है तो निराकरण हो सकता है। भाई-बहनों के साथ संबंध सुधरेंगे। कोई बटवारे का विवाद हो तो अब सुलझ जाएगा। व्यावसायिक नए अवसरों पर बुद्धि से निर्णय करें जल्दबाजी हानिकारक हो सकती है। यदि कहीं नौकरी करते हैं तो अब कुछ राहत मिलेगी। कार्य स्थल पर पूरा समय दे सकेंगे और विपरीत वातावरण को अनुकूल कर सकेंगे।

कन्या - यह सप्ताह तत्परता से दूर रहकर, सोच-विचार कर काम करने का है। किसी व्यक्ति या अवसर पर सहसा भरोसा कर लेना आपके लिए उचित नहीं। नए परिचित के साथ बड़ी संधि से अभी दूर रहें। अपनी कार्य-प्रणाली व कार्यक्षेत्र का परीक्षण करें। यदि कोई कानूनी गलती अभी भी ठीक नहीं हुई तो बड़ा संकट आ सकता है। आपको कोई विश्वास पात्र धोखा दे सकता है। कोई विकल्प पर विचार करते रहें। इस समय किसी भी काम के लिए किसी एक पर निर्भर रहना ठीक नहीं। आपके राशि स्वामी बुध अभी कमजोर है परंतु राशि को देख रहे हैं, इसलिए किसी मित्र या समवय रिश्तेदार का सहयोग आपके लिए वरदान सिद्ध होगा। स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है परंतु कोई बड़ा खतरा नहीं। माता को कोई कष्ट हो सकता है। जमीन-जायदाद के व्यवसाय या क्रय-विक्रय में अभी प्रतिकूलता सी रहेगी। कोई ठगी न हो जाए, इसका ध्यान रखें। बहुत कम लाभ में कोई काम करना पड़ सकता है। अभी ये आपकी आवश्यकता है। यदि नौकरी करते हैं तो कार्यक्षेत्र या कार्य-स्थल से दूरी न बनाएं, यही अभी उचित है।

तुला - यह सप्ताह प्रतिकूल वातावरण में कुछ राहत देने वाला है। जिन लोगों से मिलने का समय नहीं दिया था, अब उनसे मुलाकात होगी और कार्य की गति आगे बढ़ेगी आमदनी का स्तर धीर-धीरे सुधरने लगेगा। किसी उत्पाद या वस्तु को व्यापार में जोड़ने की कोशिश करेंगे। अपनी कार्य-प्रणाली में सुधार करेंगे और कुछ तकनीकी प्रयोग बढ़ाने की सोचेंगे। बाधाएं अभी हालांकि आएंगी परंतु अब उनका समाधान भी मिलता रहेगा। कर्ज के लेन-देन में कुछ असुविधा हो सकती है, किसी विकल्प को तैयार रखना होगा। इन दिनों आपकी व्यस्तता बढ़ेगी, दौड़-भाग अधिक होगी। संतान की तरफ से अनुकूलता अनुभव होगी परंतु अभी वे संतुष्ट कम ही रहेंगे। किसी बड़ी संधि का प्रस्ताव आ सकता है। अपनी सामर्थ्य अनुरूप हिस्सेदारी रखेंगे तो अनुकूल होगा, भावावेश में कोई गलती न करें। स्वास्थ्य में अब सुधार होगा, लेकिन यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण है। कुछ जोखिम पूर्ण निर्णय करने ही होंगे। स्वयं के आत्मविश्वास को बनाए रखें। राशि से आठवें चल रहे मंगल अब राशि परिवर्तन करने वाले हैं तो अब विवाद कम होने लगेंगे, धैर्य के साथ अपना काम करते रहें, सम्भावित सफलता अवश्य मिलेगी। यदि नौकरी करते हैं तो व्यक्तिगत कारणों को कार्य-प्रणाली पर प्रभावी न होने दें, अन्यथा कोई आक्षेप आ सकता है।

वृश्चिक - यह सप्ताह कुछ नए प्रसंग और अवसर लेकर आ रहा है। स्वयं के प्रति कहीं कुछ नकारात्मकता देखने को मिलेगा। शत्रु विवाद यदि है तो उनमें आपको सफलता मिलेगी। राशि से चौथे गुरु काम-काज में वृद्धि करेंगे। भूमि-भवन के कार्य-व्यवसाय में वृद्धि होगी। किसी सम्पत्ति में फेर-बदल करेंगे। कुछ नया क्रय-विक्रय करेंगे। कोई नया कर्ज लेने की योजना बना सकते हैं। असावधानीवश कोई चोट-खरोंच आ सकती है। जीवनसाथी की नाराजगी सहनी पड़ सकती है। संतान को कोई कष्ट या असफलता से मन में खिन्नता आ सकती है। व्यावसायिक यात्रा में कोई छल या प्रलोभन का सामना करना पड़ सकता है। किसी धार्मिक कार्य में खर्चा होगा। किसी अन्य के लिए परोपकार्थ कोई काम करेंगे। पूर्व निर्धारित योजनाओं में फेर-बदल करना पड़ सकता है। परिजनों की प्रसन्नता के लिए कोई खर्चा करेंगे। साझेदारी में किसी गलती का अहसास होगा और उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। किसी परीक्षा का परिणाम संतोषजनक कम हो सकता है। यदि नौकरी करते हैं तो प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, कार्य-कौशल का प्रदर्शन करना ही होगा।

धनु - इस सप्ताह का आरम्भ किसी घरेलू विवाद या समस्या के साथ होगा। आपको सामंजस्य की नीति अपनानी होगी। क्रोध व आवेश को स्वयं पर हावी न होने दें। कार्य-व्यवसाय में सहजता का वातावरण रहेगा। अपनी पद-प्रतिष्ठा या मान-सम्मान के लिए सीमा से बाहर जाकर सोचेंगे और रीति-नीति को प्रयोग में लेंगे। संतान का किसी विषय पर विरोध सहना पड़ सकता है। बुजुर्ग लोगों के द्वारा सहयोग मिलेगा, कार्यभार बना रहेगा। कार्य-व्यवसाय में समय-प्रतिबद्धता आपकी चिंता का कारण हो सकती है और इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। अतिरिक्त संसाधनों से या खर्च सहन करके काम पूरा करेंगे। साझेदारी या व्यावसायिक रिश्तों में कुछ खट्टा-मीठा अनुभव हो सकता है। पुराना, रूका हुआ धन अब लौटने लगेगा, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य में लाभ होगा परंतु जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ कठोरता अनुभव करेंगे। भाग्य से कुछ लोग मिलेंगे और आपके सहायक सिद्ध होंगे। कार्य-योजना को सुदृढ़ रखने की कोशिश करें। इन दिनों नैतिक मूल्यों की अवमानना कतई न करें। यदि नौकरी करते हैं तो साथियों से सहयोग ले-देकर काम को गति प्रदान करें। अभी निजी इच्छा को प्रकट करने का समय नहीं।

मकर- यह सप्ताह जीवन में ऊर्जा की वृद्धि करने वाला है। कार्यों में सरलता आएगी, लोगों का विश्वास बढ़ेगा। आपकी बातों पर अब लोग भरोसा करने लगेंगे। व्यापार-व्यवसाय में गति बढ़ेगी। नए कार्यावसर प्राप्त होंगे। नए संसाधनों को खरीदने की सोचेंगे। कुछ नई उम्र के कर्मचारी या सहयोगी अपने साथ जोड़ेंगे। तकनीकी का समुचित प्रयोग करने की योजना पर काम करेंगे। पुरानी कार्य-प्रणाली में नयापन लाने का प्रयास करेंगे। आमदनी होगी परंतु खर्चा अनुपात में अधिक होगा परंतु यह निवेश ही होगा। सप्ताह मध्य व्यापार की दृष्टि से अच्छा है, कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा। जीवनसाथी की नाराजगी थोड़ी कष्टकारक हो सकती है, उनका उलाहना सुनना ही पड़ेगा। आपकी कोई गलती या कमजोरी पकड़ी जा सकती है। शत्रु विवाद में सफलता मिलेगी। कर्ज के लेन-देन में सरलता आएगी। भूमि-भवन संबंधी कोई रूका हुआ काम अब हो सकेगा। सरकारी या कानूनी कोई उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखें वरना तत्काल असर होगा। पराई पीड़ा या कलह अपने सिर न लें, वरना सब कुछ आपको प्रभावित कर देगा। यदि नौकरी करते हैं तो अधिकारी या मालिक की इच्छा का सम्मान करें, तदनुरूप काम करें, अन्यथा कोई उलाहना सुनने को मिल सकती है।

कुंभ - यह सप्ताह आपकी सोच और कार्य प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है। स्वयं के व्यवहार और कार्य पद्धति को ठीक करने की कोशिश करेंगे। धन का आवागमन तेजी से होगा। तात्कालिक काम बन जाएंगे परंतु पुरानी देनदारी अभी खड़ी रहेगी। गुरु अब आपकी राशि में हैं और कहीं से अच्छी सलाह या सहयोग प्राप्त कराएंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन का अब उचित समय आ रहा है, अपनी तैयारी पूर्ण रखनी होगी। धनाभाव रहेगा परंतु काम होते रहेंगे। मित्रों का सहयोग व मदद मिलेगी। भाई-बहनों के व्यवहार से थोड़ी खिन्नता रह सकती है। माता के स्वास्थ्य में अब सुधार होगा। जमीन-जायदाद व काम में कोई अड़चन या समस्या आ सकती है, जल्दबाजी न करें। साझेदारी या संधि के प्रस्ताव आ सकते हैं। यदि अविवाहित हैं तो विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। किसी मित्र का प्रेम-प्रस्ताव आ सकता है। उद्योग चलाते हो या उत्पादन करते हैं तो कोई गलती के कारण नुकसान हो सकता है, सो सतर्कता बरतनी होगी। किसी को धन उधार न दें, वरना रिश्ते में खटास आ सकती है। यदि नौकरी कर रहे हैं तो आत्मविश्वास के अतिरेक से बचें व अंधविश्वास में न रहें। कोई आपका साथ छोड़ सकता है।

मीन - यह सप्ताह व्यापार-व्यवसाय की व्यस्तता के साथ धर्म-कर्म में अधिक संगति उत्पन्न करेगा। कोई धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। सुख-सुविधा की वस्तुओं का क्रय करेंगे। कहीं कर्ज प्राप्ति में बाधा आ रही है तो वह अब दूर हो जाएगी। सम्पत्ति का क्रय-विक्रय करेंगे। इन दिनों आर्थिक लाभ के साथ-साथ मानसिक सुख-शांति के लिए भी अधिक प्रयास करेंगे। कार्य-क्षेत्र में किसी से संदेहवश कोई कहासुनी हो सकती है। राशि स्वामी अब राशि से बारहवें हैं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें। समुचित जांच करवाएं और औषधि प्रयोग करें। सप्ताह मध्य में राशि से चौथे मंगल किसी कलह या विवाद की सूचना दे रहे हैं, सावधान रहे। राशि में नीच के बुध पर शनि की दृष्टि आपकी चतुराई की विफलता या गोपनीय योजना को प्रकट हो जाने से, आलोचना की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। यदि नौकरी करते हैं तो रीति-नीति का प्रयोग करते हुए अपने कार्य-कौशल  से काम करके, लोगों को मोहित करना होगा।