कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की नेता रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की सीबीआई जांच कराने की शुक्रवार को मांग की। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि वर्षों से ट्रेनों के बारे में कोई 'बुरी खबर' नहीं आई थी, लेकिन विधानसभा चुनावों से ठीक पहले यह दुर्घटना हुई है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

हालांकि, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस तरह की घटना पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार उपमंडल में दोमोहानी के निकट बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।

गांगुली ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'क्या ट्रेन खुद पटरी से उतर सकती है? क्या रेल पटरी यह जानती थी कि चुनाव होने वाले हैं? वर्षों से ट्रेनों के बारे में कोई बुरी खबर नहीं आई थी। सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिये। किसी को लोगों की जान से नहीं खेलना चाहिये।'