कोलकाता. सियासी गलियारों में हो रहे लगातार नेतृत्व परिवर्तनों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में भी एक बदलाव किया. यहां पार्टी ने प्रदेश प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे सांसद दिलीप घोष को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी है और बंगाल भाजपा की कमान सुकांतो मजूमदार  के हाथों में दे दी है.

सोमवार रात हुए इस बदलाव के बाद घोष पर भी सवालों की बौछार हो रही है. मीडिया लगातार उनसे जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

 

पत्रकारों ने जब घोष से देरी से आने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, ‘बहुत बारिश हो रही है, इसलिए मुझे देरी हुई. यह मेरी निजी जिंदगी है.’ पद से हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘एक सांसद के तौर पर, मैं पार्टी के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा. जिन लोगों ने मुझे उपाध्यक्ष बनाया है, वे तय करेंगे कि मेरी जिम्मेदारियां क्या होंगी. अब तक मैं अध्यक्ष था और मैंने पूरा बंगाल घूमा है.’