नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों के तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने की आशंकाएं बनी हुई हैं. इस पूरी सियासी उठा पटक के बीच, नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी  लगातार विकास की गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

राज्य में टीएमसी की सरकार होने के बाद भी वे केंद्र सरकार के सहारे नंदीग्राम को बेहतर करने में लगे हुए हैं. इसका एक उदाहरण हल्दिया और नंदीग्राम के बीच हल्दी नदी पर पुल की मांग है.

 

चुनाव के दौरान बीजेपी और टीएमसी दोनों ने इस पुल के निर्माण की बात कही थी. ममता सरकार ने फरवरी में अपने वोट ऑन अकाउंट बजट में इस पुल के निर्माण का जिक्र भी किया था. अब अधिकारी ने पूर्वी मेदिनिपुर में पुल के लिए केंद्र सरकार के दरवाजे पर दस्तक दी है. बीते हफ्ते ही उन्होंने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और इस पुल की बात सामने रखी थी. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के जल्द निर्माण की भी बात कही थी.