पटना,  बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस के 513 नये मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,12,704 हो गए जबकि नौ और रोगियों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,058 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक बिहार में जुलाई के बाद पहली बार उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 10,000 के नीचे रहा है।

विभाग के बुलेटिन के अनुसार 15 अगस्त को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 32,715 हो गयी थी जो अब 9,639 है। यह राज्य में अब तक सामने आये कोविड-19 के कुल मामलों के पांच फीसद से भी कम है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,087 मरीज ठीक हुए हैं जिसके साथ ही 2,02,007 रोगियों को कोविड-19 संक्रमण से निजात मिल गया है।

विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.97 फीसद है।