पटना, 25 जनवरी (भाषा): बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,483 पहुंच जाने के साथ इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,59,979 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर, जहानाबाद, मुंगेर तथा सारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,483 हो गयी।

बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,59,897 पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे के भीतर 69,269 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 222 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 2,05,60,357 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,56,008 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 का 2265 लोगों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.56 है।