सासाराम (बिहार) : कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर तीन विधायकों और जिला परिषद अध्यक्ष समेत 17 लोगों के खिलाफ रोहतास जिला के नासरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

नासरीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष रजि अहमद ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बाराडीह गांव में 11 अप्रैल की रात जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय द्वारा 12 अप्रैल की शाम में दी गयी शिकायत के आधार पर दिनारा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक विजय कुमार मंडल, नोखा से राजद विधायक अनिता देवी व काराकाट से भाकपा माले विधायक अरुण सिंह तथा रोहतास जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी राम, डेहरी प्रखंड प्रमुख पूनम यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजद बुचुल सिंह यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनके अलावा पांच सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

इन सभी लोगों पर बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने और आपदा अधिनियम व कोरोना के सरकारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।