लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में दो गुट होने के बाद रविवार को सांसद चिराग पासवान ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई है. कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने के पहले चिराग पासवान ने नेताओं की शपथ दिलवाई. इसके बाद पार्टी में अब तक जो हुआ और आगे क्या कैसे करना है उसपर चर्चा की जाने की बात कही जा रही है.

 

बता दें कि बीते शनिवार की रात ही चिराग पासवान ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की थी. चिराग ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को तथ्यों से अवगत कराया और उनसे एलजेपी के निलंबित सांसदों में से एक पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में एलजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए आग्रह किया. चिराग पासवान ने कहा कि यह गैरकानूनी है और उनकी पार्टी का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.

वहीं, दूसरी ओर एलजेपी में दो गुट होने के बाद चिराग पासवान के चाचा और हाजीपुर से एलजेपी सांसद पशुपति पारस ने शनिवार को ही एक विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम और पद का एलान कर दिया है.

 

पशुपति की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम और पद

  • चौधरी महबूब अली कैसर (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • वीणा देवी (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • सुनीता शर्मा- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • चंदन सिंह (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
  • प्रिंस राज (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
  • संजय सर्राफ- राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • रामजी सिंह- राष्ट्रीय महासचिव
  • विनोद नागर- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष/राष्ट्रीय प्रवक्ता

बता दें कि पशुपति पारस ने चिराग पासवान से खुद को चार सासंदों के साथ मिलकर अपना गुट बना लिया था. इसके बाद उन्होंने पटना में पशुपति पारस को उनके गुट ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया.