नयी दिल्ली : देश में कुल 100 5जी प्रौद्योगिकी अवधारणाएं परीक्षण के लिए तैयार हैं। दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक आर के पाठक ने नोकिया, एनआईआईटी तथा उद्योग संगठन सीओएआई द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि विभाग ने एक साल पहले 5जी हैकाथॉन का आयोजन किया था, जिसमें प्रौद्योगिकियों के 1,000 से अधिक आवेदन मिले थे। इन प्रौद्योगिकियों का कार्यान्वयन 5जी नेटवर्क में हो सकता है।

पाठक ने कहा कि हमने 10 उद्योग खंडों में 100 सर्वश्रेष्ठ विचार छांटे हैं। हम कह सकते हैं कि ये न केवल भारत बल्कि दुनिया में परीक्षण के लिए तैयार हैं। हमारे छात्र, स्टार्ट-अप और उद्योग सब 5 जी प्रौद्योगिकी को लेकर उत्साहित हैं।