नयी दिल्ली: बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 13.5 प्रतिशत घटकर 632.6 करोड़ रुपये रह गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 731 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 38.3 प्रतिशत बढ़कर 2,625 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,898 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 1.1 प्रतिशत या 859.2 करोड़ रुपये रहीं। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 1,182 करोड़ रुपये या 1.9 प्रतिशत रहा था।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.3 प्रतिशत या 201.3 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 491.4 करोड़ रुपये या 0.8 प्रतिशत था।