नयी दिल्ली: देश के शीर्ष स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने कहा कि उसने अप्रैल महीने में 156 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ दायर की गयी 344 शिकायतों का निपटान किया है।

एक्सचेंज ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने सक्रिय कंपनियों के खिलाफ 330 और निलंबित कंपनियों के खिलाफ 14 शिकायतों का निपटान किया है।

इन शिकायतों में पूर्व की अवधियों से आगे भेजी गयीं शिकायतें भी शामिल थीं। अप्रैल महीने में बीएसई को 200 कंपनियों के खिलाफ कुल 463 शिकायतें मिली थीं।

कुल शिकायतों में से 444 सक्रिय कंपनियों के खिलाफ की गयी थीं जबकि बाकी 19 निलंबित कंपनियों के खिलाफ थीं।

निवेशकों की शिकायतों में पैसे का भुगतान न किया जाना, इक्विटी शेयर न दिया जाना, रिण प्रतिभूतियां न दिया जाना, कॉरपोरेट लाभ न दिया जाना आदि शामिल हैं।

वे कंपनियां जिनके खिलाफ शिकायतें अब भी लंबित हैं, उनमें - जे के फार्माकेम लिमिटेड, टीम लेबोरेट्रीज लिमिटेड, गुजरात नर्मदा फ्लाईऐश कंपनी लिमिटेड, गुजरात मेडिटेक, गुजरात पर्सट्रॉप इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, ग्लोबल सेक्युरीटिज लिमिटेड, ब्लैजोन मार्बल्स, सॉफ्ट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, विलार्ड इंडिया लिमिटेड और सप्तक केम एंड बिजनेस लिमिटेड शामिल हैं।