बीजिंग, 24 फरवरी : चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेंताओ ने अमेरिका से आपसी व्यापार को फिर आगे बढ़ाने के लिए ‘संयुक्त प्रयासों’ की अपील की है। हालांकि, उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि दोनों के बीच ‘शुल्क लगाने की होड़’ खत्म करने पर बातचीत फिर कब शुरू होगी या चीन किसी तरह की रियायत देगा या नहीं।

वेंताओ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सहयोग ही सही विकल्प है।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अभी तक चीन को लेकर किसी रणनीति की घोषणा नहीं की है। हालांकि, व्यापक रूप से माना जा रहा है कि वह व्यापार और प्रौद्योगिकी शिकायतों को लेकर चीन पर दबाव बनाएंगे। इसके चलते ही उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के आयात पर कर बढ़ा दिया था।

वेंताओ ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को सहयोग के रास्ते पर लाने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 11 फरवरी को बाइडन से फोन पर बात की थी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों पक्षों में व्यापार पर बातचीन दोबारा कब शुरू होगी।