मुंबई, :बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिन वाहन स्टार्टअप सिंपल एनर्जी 15 अगस्त को अपना पहला ई-स्कूटर लांच करेंगी।

सिंपल एनर्जी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ई-स्कूटर पहले चरण में बेंगलुरु में बेचा जाएगा और बाद में चेन्नई और हैदराबाद में भी इसकी बिक्री की जाएगी। वाहन की कीमत 1.10-1.20 लाख रुपए के बीच रखी गयी है।

इसमें कहा गया कि कंपनी की आगे दूसरे शहरों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है। बेंगलुरु में कंपनी के विनिर्माण संयंत्र के अलावा उसकी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) इकाई भी है।