मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद उद्यम पूंजी कोषों का देश में निवेश जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़ा है। एक रपट के मुताबिक यह अप्रैल-जून 2020 के मुकाबले दोगुना होकर 3.6 अरब डॉलर रहा।


आंकड़े जुटाने वाली परामर्शक कंपनी केपीएमजी ने इस संबंध में रपट पेश की है। कंपनी ने चालू तिमाही में उद्यम पूंजीपतियों का निवेश और बढ़ने की संभावना जतायी है।

इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में देशभर में लगे कड़े लॉकडाउन के बीच इन उद्यम में पूंजी लगाने वालों ने 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था।

रपट के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही में उद्यम पूंजीकोषों का निवेश सालना आधार पर कम ही रहा और अतिरिक्त तौर पर 50 करोड़ डॉलर ही देश में आए।

सितंबर तिमाही में 3.6 अरब डॉलर में से 1.3 अरब डॉलर वालमार्ट से फ्लिपकार्ट को प्राप्त हुए। वॉलमार्ट ने अगस्त 2017 में फ्लिपकार्ट को 17 अरब डॉलर में खरीदा था।

केपीएमजी इंडिया में पार्टनर नीतीश पोद्दार ने कहा कि उद्यम पूंजीपतियों ने सबसे अधिक निवेश शिक्षा प्रौद्यागिकी क्षेत्र में किया है। समीक्षा तिमाही में इस क्षेत्र में एक के बाद एक सौदे हुए।

रपट में कहा गया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में निवेश और बढ़ने की और संभावना है।