नई दिल्ली : पिछले 30 सालों में सबसे खराब शुरुआत करने वाले सोने की रंगत फरवरी में भी उड़ गई। इस महीने सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2947 रुपये तक गिर गई।

वहीं चांदी भी इस अवधि में 1105 रुपये कमजोर हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 1991 में सोने की शुरुआत सबसे खराब हुई थी। इसके बाद 2021 में सोने ने सबसे खराब शुरुआत किया है। निवेशकों को इस साल अब तक नुकसान ही उठाना पड़ा है।

अगर हफ्तावार देखें तो फरवरी के पहले हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1837 रुपये सस्ता हुआ और चांदी 2303 रुपये टूटी। वहीं दूसरे हफ्ते में सोने में 149 रुपये की मामूली बढ़त हुई और चांदी भी 954 रुपये सुधरी।

तीसरे हफ्ते में सोने का भाव एक फिर 1285 रुपये टूटा, जबकि चांदी 37 रुपये की मामूली बढ़त बनाने में कामयाब रही। फरवरी के अंतिम सप्ताह में सोना थोड़ा और मजबूत हुआ है। बीते हफ्ते 469 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 46570 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 207 रुपये सुधरी है।

सोने-चांदी की चाल

तारीख और दिन सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)

चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

26 फरवरी 2021 (शुक्रवार) 46570 68621
25 फरवरी 2021 (गुरुवार) 46446 70225
24 फरवरी 2021 (बुधवार) 46838 69226
23 फरवरी 2021 (मंगलवार) 46917 69730
22 फरवरी 2021 (सोमवार) 46649 69370
19 फरवरी 2021 (Friday) 46101 68414
29 Jan 2021 शुक्रवार 49393 69726
7 अगस्त 2020 56126 75013

उच्चतम स्तर से 10,000 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमतों पर नजर डाले तो सोना अपने उच्चतम स्तर से 9684 रुपये तक नीचे लुढ़डक चुका है। 7 अगस्त को सोना अपने उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जिसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। वहीं चांदी पिछले साल के अपने उच्चतम भाव से 7387 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।