नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने बुधवार को कहा कि उसने निक्स बी2बी स्कूटर का नया संस्करण पेया किया है, जिसकी कीमत 63,990 रुपये से शुरू है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्कूटर का इस्तेमाल अंतिम पड़ाव तक आपूर्ति तथा अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों में किया जाता है। अब इसके नये संस्करण में क्षमता को बढ़ाया गया है। अब यह एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक चलने से शुरुआत करता है। इस संस्करण के मॉडल एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर तक चलने में सक्षम हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘नयी निक्स-एचएक्स श्रृंखला एक समझदार ग्राहक की अधिकांश जरूरतों को पूरा करने के लिये लचीला, मॉड्यूलर और बहुमुखी विकल्प है।’’

उन्होंने कहा कि बाइक में कम लागत, उच्च भार वहन क्षमता, इंटरसिटी रेंज, रिमोट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।