नयी दिल्ली,:कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी की ऑस्ट्रेलिया की छह दिन की यात्रा रविवार को शुरू हुई। दरअसल भारत रणनीतिक रूप से अहम खनिजों के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी मजबूत करना चाहता है, जो स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

खान मंत्रालय ने रविवार को बयान में कहा कि इस छह दिन की यात्रा में जोशी ऑस्ट्रेलिया के कई मंत्रियों और अधिकारियों तथा उद्योग संगठनों से मुलाकात करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि एंथनी अल्बनीज सरकार बनने के बाद संसाधन एवं उत्तर ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मादेलेइन किंग की जोशी से यह पहली मुलाकात है। इस दौरे में लीथियम और कोबाल्ट परियोजनाओं में संयुक्त निवेश संभावनाओं पर बात होगी।

बयान में कहा गया, ‘‘प्रहलाद जोशी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों को अपनाने के एक बड़े अभियान के तहत सुरक्षित, अच्छे और वाणिज्यिक रूप से वहनीय, रणनीतिक रूप से अहम खनिजों के विकास के लक्ष्य को पाने की दिशा में भारत ने एक और कदम आगे की ओर बढ़ाया है।’’

जोशी तिआनकी लिथियम क्विनाना और ग्रीनबुशेज माइन जैसे खनिज समृद्ध स्थलों पर भी जाएंगे।