नयी दिल्ली: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलजी का 2022 में भारतीय टेलीविजन बाजार में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। दक्षिण कोरिया की कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हम करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसं खंड में पहले स्थान पर पहुंचना चाहते हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के निदेशक (होम एंटरटेनमेंट) हाक ह्यून किम ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘ कंपनी भारत के अनुकूल उत्पादों, खुदरा और बिक्री बाद नेटवर्क के विस्तार के साथ भारतीय बाजार में टीवी खंड में पहले स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।’’

ह्यून किम ने कहा, ‘‘हम ‘नबंर वन’ टीवी ब्रांड बनने की आशा रखते हैं और हमें उम्मीद है कि 2022 के खत्म होते-होते हमारे पास लगभग 32 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी होगी।’’

उन्होंने कहा कि भारत का टीवी बाजार लगभग 35,700 करोड़ रुपये का है और दक्षिण कोरिया की कंपनी की 2021 में इस बाजार में 27 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर तरीके से समझते हैं। इसकी वजह से हम साल-दर-साल अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ा पा रहे हैं।’’