नयी दिल्ली : पेन्ना सीमेंट ने प्रारंभिक शेयर बिक्री (आईपीओ)के जरिए 1,550 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका का मसौदा दायर किया है।

प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1,300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने तथा 250 करोड़ रुपए के प्रवर्तकों के शेयर बेचने की योजना है। प्रवर्तकों के शेयर बाजार मंच पर बिक्री के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।

मसौदे के अनुसार निर्गम से प्राप्त पूंजी से 550 करोड़ रुपए के रिण चुकाए जाएंग। इसके अलावा कंपनी की केपी लाइन 2 परियोजना पर 105 करोड़ रुपए और तलारीचेरुवू में कच्ची पिसाई और सीमेंट मिल के उन्नयन की दिशा में 80 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

कंपनी साथ ही तंडूर और तलारीचेरुवू में वेस्ट हीट रिकवरी प्लांट लगाने के लिए क्रमश: 130 करोड़ रुपए और 110 करोड़ रुपए का इस्तेमाल करेगी।

देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में हैदराबाद आधारित पेन्ना सीमेंट एक बड़ा ब्रांड है।