मुंबई : अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को बर्खास्त करने के एक दिन बाद, रिजर्व बैंक ने मंगलवार को संकटग्रस्त कंपनी के नवनियुक्त प्रशासक की मदद के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति नियुक्त की।

रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त किया है।

केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अब उसने प्रशासक की उसके कर्तव्यों के निर्वहन में मदद के लिए तीन सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है।

सलाहकार समिति के सदस्यों में भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) संजीव नौटियाल, एक्सिस बैंक के पूर्व डीएमडी श्रीनिवासन वरदराजन और टाटा कैपिटल लि. के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण पी कडले शामिल हैं।

रिजर्व बैंक जल्द ही दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत रिलायंस कैपिटल के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करेगा।