नयी दिल्ली : कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में ईंधन की कमी के कारण क्षमता के मुकाबले उत्पादन में कमी बुधवार को घटकर 6,000 मेगावॉट पर आ गई।

मंगलवार को यह 11,000 मेगावॉट थी। बिजली मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लि. (पीओएसओसीओ) की रिपोर्ट के अनुसार कोयले की कमी के कारण बिजलीघरों की ऊर्जा उत्पादन की कुल क्षमता में कटौती 12 अक्टूबर को 11,000 मेगावॉट से कम होकर 13 अक्टूबर को 6,000 मेगावॉट पर आ गयी।

इससे पहले, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तापीय बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति मंगलवार को 20 लाख टन को पार कर गयी और संयंत्रों को ईंधन की आपूर्ति बढ़ायी जा रही है।

देश में कई बिजलीघर कोयले की कमी से जूझ रहे हैं और ईंधन की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं।