नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने केंद्र शासित क्षेत्र की नयी औद्योगिक नीति का फायदा जमीन तक पहुंचाने में मदद के लिए शीर्ष भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी रंजन प्रकाश ठाकुर को चुना है।

जे-के सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में ठाकुर को "सरकार, उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव" नियुक्त किया गया है। कुछ हफ्ते पहले, सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को उच्च पदस्थ बेहतर साख वाले अधिकारियों का चयन करने में मदद करने के लिए कहा था।

सिन्हा ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई औद्योगिक नीति की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य उद्योगों को विकसित करना और अगले दो वर्षों में इस केंद्र शासित प्रदेश में बड़े निवेश लाना है।

ठाकुर उस नीति को चलाने में मदद करेंगे।

ठाकुर, वर्ष 1990 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं जो ईडी (पर्यटन और खानपान) और दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक रहे हैं। ठाकुर का रेलवे के बाहर भी कई कार्य करने का अनुभव है।

दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, आईआईएफटी और आईआईएम इंदौर के पूर्व छात्र रहे, ठाकुर को एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (ईंधन परिवहन), तत्कालीन सूचन एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के निजी सचिव, दूरदर्शन (डीटीएच) के एडीजी तथा शताब्दी एक्सप्रेस के ब्रांड हेड के रूप में कार्य का अनुभव है।