नयी दिल्ली, रिलायंस रिटेल ने सोमवार को कहा कि उसने स्थानीय स्तर पर तैयार शिल्प उत्पादों को बढ़ावा देते हुए इस त्योहारी सत्र में 50 से अधिक जीआई क्लस्टर के 40 हजार से अधिक ऐसे उत्पादों को अपने ग्राहकों के समक्ष प्रदर्शित किया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके तीन साल पुराने अभियानों ‘इंडी बाय एजियो’ और स्वदेश का प्रत्यक्ष परिणाम हुआ है कि स्थानीय शिल्पियों को रोजगार व बिक्री के प्रत्यक्ष आयाम मिलने लगे हैं। इन कार्यक्रमों से 30 हजार से अधिक हस्तशिल्पियों को फायदा हुआ है।

कंपनी के अनुसार ये हस्तशिल्पी वस्त्र, परिधान, हस्तशिल्प और हाथ से निर्मित प्राकृतिक सामानों की 600 से अधिक कला किस्मों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

कंपनी ने कहा कि इंडी बाय एजियो स्थानीय शिल्पियों और हस्तशिल्प उत्पादों के लिये एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। यह खूबसूरती से विस्तृत जीवन शैली के उत्पादों में परिधान से लेकर होम फर्निशिंग, आभूषण और जूते जैसे सामानों आदि को पेश करता है। इनमें इकत, शिबोरी, बनारसी, बाग, अजरख से लेकर जामदानी, तंगेल, चंदेरी आदि शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इंडी रेंज गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत के 50 से अधिक जीआई शिल्प समूहों से प्राप्त की जाती है।