मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती लाभ को गंवाकर 10 पैसे के नुकसान के साथ 75.17 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ी है, जिससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.91 पर मजबूत खुलने के बाद 74.86 के अपने दिन के उच्चस्तर तक गया। इसने 75.19 का निचला स्तर भी छुआ।

अंत में रुपया 10 पैसे के नुकसान से 75.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया 18 पैसे के नुकसान से 75.07 प्रति डॉलर के अपने पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 95.69 पर आ गया।