नयी दिल्ली : बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और महिन्द्रा लाजिस्टिक्स लिमिटेड ने बुधवार को लाजिस्टिक्स सुविधाओं के बेहतर उपयोग और आउटसोर्सिंग के लिए 1,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता पांच साल के लिये किया गया है।

समझौते के मुताबिक बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीईएल) अपनी तमाम लाजिस्टिक्स सेवा की जरूरत महिन्द्रा लाजिस्टिक्स लिमिटेड (एमएलएल) से प्राप्त करेगी। एमएलएल इसके लिए अपनी पूरी सुविधा को इंजीनियरिंग के जरिए नया रूप देगा।

बीईएल ने इस संबंध में शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में यह कहा है। उसने कहा है कि यह दो उद्देश्यों को हासिल करेगा। एक तो इससे इस उद्योग की सबसे अच्छी सेवा मिलेगी और दूसरे लाजिस्टिक्स लागत में 25 प्रतिशत तक की बचत होगी।

सूचना में कहा गया है, ‘‘भारतीय लाजिस्टिक्स उद्योग में किये गये अपनी तरह के इस समझौते की कुल कीमत अगले पांच साल के दौरान 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यह एक अलग तरह का सहयोगात्मक निदान है।’’