नयी दिल्ली : निजी कंपनी स्टरलाइट पावर ने शेयर बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव को देखते हुए अपने 1,250 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को टाल दिया है।

कंपनी ने पिछले साल अगस्त माह में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। आईपीओ का आकार 1,250 करोड़ रुपये का होना था।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘स्टरलाइट पावर ने अपनी आईपीओ योजना को स्थगित करने की घोषणा की है।'

स्टरलाइट पावर के प्रबंध निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा बाजारों में अस्थिरता और दाखिल दस्तावेजों के तहत उपलब्ध सीमित विकल्प को देखते हुए कागजात वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि हम बाद में फिर आईपीओ दस्तावेज जमा करने पर विचार कर सकते हैं।