नई दिल्ली:  ठेका अनुसंधान, विकास और विनिर्माण सेवा प्रदाता सिन्जीन इंटरनेशनल का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 585 करोड़ रुपये रही, 2019-20 की दिसंबर तिमाही में 519 करोड़ रुपये रही थी।

सिन्जीन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोनाथन हंट ने कहा, ‘‘हमारी तीसरी तिमाही की वृद्धि परिचालन आय में वृद्धि के हमारे अनुमान के अनुरूप है। हमारा शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा है।