मुंबई : भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बृहस्पतिवार को गुजरात के धोलेरा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पहले चरण के निर्माण को मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान के अनुसार इसमें 987 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।

नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना (डीएमआईसी) के तहत धोलेरा में बनाया जा रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘एएआई ने धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पहले चरण के लिये 987 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है...।’’

धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) के उत्तर में स्थित प्रस्तावित हवाईअड्डे से न केवल डीएसआईआर और उसके आसपास के क्षेत्रों की जरूरतें पूरी होंगी बल्कि अहमदाबाद अंतररष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दबाव भी कम होगा।

गुजरात सरकार ने परियोजना के लिये 1,427 हैक्टेयर जमीन आबंटित की है। 75 हैक्टेयर सरकारी जमीन वाणिज्यिक विकास के लिये दी गयी है।