मुंबई, 29 सितंबर (भाषा) मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निवेशकों की नजर अमेरिका में राष्ट्रपति पद की बहस और इस हफ्ते की आर्थिक गतिविधियों पर है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुली और कुछ बढ़त हासिल करते हुए 73.75 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

हालांकि, रुपया शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका और डॉलर के मुकाबले 73.82 पर कारोबार कर रही थी।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.79 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली राष्ट्रपति पद की बहस का इंतजार है।